trendingNow12779385
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल? अनुष्का शर्मा के साथ बैठकर देखा IPL मैच, पहचान जानने के लिए टूट पड़े फैंस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को चीयर करने उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा गुरुवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में मौजूद थीं. हालांकि इस दौरान फैंस ने अनुष्का शर्मा के ठीक बगल वाली सीट पर एक लड़की को बैठे हुए देखा. सोशल मीडिया पर इस मिस्ट्री गर्ल की जमकर चर्चा हो रही है.

कौन है ये मिस्ट्री गर्ल? अनुष्का शर्मा के साथ बैठकर देखा IPL मैच, पहचान जानने के लिए टूट पड़े फैंस
Tarun Verma |Updated: May 30, 2025, 01:26 PM IST
Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को चीयर करने उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा गुरुवार को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में मौजूद थीं. हालांकि इस दौरान फैंस ने अनुष्का शर्मा के ठीक बगल वाली सीट पर एक लड़की को बैठे हुए देखा. सोशल मीडिया पर इस मिस्ट्री गर्ल की जमकर चर्चा हो रही है. फैंस इस मिस्ट्री गर्ल की पहचान जानने के लिए बहुत उत्सुक नजर आ रहे हैं.

कौन है अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी ये मिस्ट्री गर्ल?

दरअसल, जानकारी के मुताबिक अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी महिला उनकी बेस्ट फ्रेंड मालविका नायक हैं. अनुष्का शर्मा और मालविका नायक लंबे समय से बेस्ट फ्रेंड हैं. मालविका नायक अक्सर अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट मैच देखने जाती हैं. मालविका नायक को हाल ही में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हुए मैच में भी देखा गया था.

मालविका नायक के बारे में जानकारी

मालविका नायक के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह Manipal Academy of Higher Education से MBA ग्रेजुएट हैं. वह मौजूदा समय में Innoz Technologies Pvt. Ltd में बिजनेस डेवलपमेंट और पार्टनरशिप की देखरेख करती हैं. मालविका नायक की शादी निखिल सोसले से हुई है, जो DIAGEO India में RCB के लिए मार्केटिंग और रेवेन्यू के प्रमुख के रूप में काम करते हैं. अनुष्का, विराट, मालविका और निखिल को पहले भी साथ में घूमते हुए देखा गया है, जिससे वे मैदान के बाहर चर्चित दोस्तों में से एक बन गए हैं.

दिल को छू लेने वाली रही अनुष्का की मौजूदगी

IPL 2025 में आरसीबी के मैचों के दौरान अनुष्का की लगातार मौजूदगी प्रशंसकों के लिए दिल को छू लेने वाली रही है. आरसीबी अब ऐतिहासिक खिताब जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुरुवार को खेले गए IPL 2025 के क्वालिफायर-1 मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 गेंदें बाकी रहते 10 विकेट से हरा दिया.

9 साल बाद IPL के फाइनल में RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इसी के साथ ही 9 साल बाद IPL के फाइनल में जगह बनाई है. IPL 2025 सीजन में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं. 14 मैच की 14 पारियों में 614 रन बनाकर विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली का इस सीजन में सर्वाधिक स्कोर 73 रन है. विराट कोहली ने 8 हाफ सेंचुरी के साथ 63 चौके और 19 छक्के जड़े.

Read More
{}{}