trendingNow12766872
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: घटिया प्रदर्शन का जिम्मेदार कौन? अगले सीजन CSK की जर्सी में नहीं दिखेंगे ये 5 खिलाड़ी, पत्ता कटना तय!

Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. टीम इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर सीजन खत्म करने की दहलीज पर है. ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि टीम के इस घटिया प्रदर्शन का जिम्मेदार कौन है?

IPL 2025: घटिया प्रदर्शन का जिम्मेदार कौन? अगले सीजन CSK की जर्सी में नहीं दिखेंगे ये 5 खिलाड़ी, पत्ता कटना तय!
Shivam Upadhyay|Updated: May 21, 2025, 09:30 AM IST
Share

CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. टीम इतिहास में पहली बार अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर सीजन खत्म करने की दहलीज पर है. ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि टीम के इस घटिया प्रदर्शन का जिम्मेदार कौन है? IPL 2025 में CSK के कई खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसका खामियाजा टीम को प्लेऑफ से बाहर होकर उठाना पड़ा. जाहिर है अगले सीजन से पहले टीम में बड़े बदलाव होंगे. ऐसे में आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें फ्रेंचाइजी IPL 2026 से पहले रिलीज कर सकती है.

CSK के घटिया प्रदर्शन को देखते हुए अगले सीजन में कई खिलाड़ियों पर तलवार लटक सकती है. हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें IPL 2026 से पहले रिलीज किए जाने की संभावना है.

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): 9 मैचों में केवल 7 विकेट के साथ अश्विन का प्रदर्शन उनके नाम और ऑक्शन (9.75 करोड़ रुपये)  में मिली रकम क के हिसाब से बेहद निराशाजनक रहा है. स्पिन-फ्रेंडली चेपॉक की पिचों पर भी वह विकेट नहीं ले पाए. CSK को एक ऐसे स्पिनर की जरूरत है जो विकेट निकाल सके. ऐसे में फ्रेंचाइजी अगले सीजन उनसे बेहतर विकल्प देख सकती है.

रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra): रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra): IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद रवींद्र से इस सीजन में काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने निराश किया. 8 मैचों में 191 रन (औसत 27.29 और स्ट्राइक रेट 128.19) के साथ वह ओपनर के रूप में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए. विदेशी ओपनर के रूप में उनके विकल्प तलाशे जा सकते हैं.

विजय शंकर (Vijay Shankar): 6 मैचों में 118 रन (औसत 39.33, स्ट्राइक रेट 129.67) के बावजूद, विजय शंकर ने  मिडिल ऑर्डर में वह आक्रामकता नहीं दिखाई, जिसकी टीम को जरूरत थी. वह फिनिशर की भूमिका निभाने में भी नाकाम रहे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है.

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda): 6 मैचों में सिर्फ 31 रन (औसत 6.20, स्ट्राइक रेट 75.61) के साथ दीपक हुड्डा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. मिडिल ऑर्डर में टीम को जिस पावर-हिटर की तलाश थी, हुड्डा उस रोल में अपने आप को फिट बैठा नहीं सके. ऐसे में CSK उन्हें IPL 2026 से रिलीज कर सकती है.

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi): राहुल त्रिपाठी को टॉप ऑर्डर में मौका दिया गया, लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप रहे. 5 मैचों में केवल 55 रन (औसत 11, स्ट्राइक रेट 96.49) के साथ, वह टीम के लिए बोझ साबित हुए. CSK को आईपीएल 2026 में एक बेहतर ओपनर या नंबर 3 बल्लेबाज की तलाश होगी. ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है.

इन खिलाड़ियों को रिलीज करने से CSK को ऑक्शन में एक बड़ी पर्स वैल्यू मिलेगी, जिससे वे टीम में नए और प्रभावी खिलाड़ियों को शामिल कर सकेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए एक मजबूत टीम बनाने की ओर देखेगी. एमएस धोनी ने भी संकेत दिया है कि टीम अगले सीजन के लिए टीम की कमियां भरने की तैयारी में है. गेंदबाजी में सुधार के साथ-साथ टीम के संयोजन पर भी ध्यान देगी.

Read More
{}{}