trendingNow12722155
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'विराट से बड़े खिलाड़ी बनेंगे बाबर आजम...', कौन देख रहा ये सपने? बयान से सब हैरान

बाबर आजम को लेकर एक बयान दिया गया है कि वह वापसी करने के बाद भारतीय दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़े खिलाड़ी बनेंगे. इतना ही नहीं, यह भी कहा गया है कि उनकी तुलना गैरी सोबर्स और सर विव रिचर्ड्स जैसे क्रिकेट आइकन से की जाएगी. यह बोला किसने है आइए जानते हैं...

'विराट से बड़े खिलाड़ी बनेंगे बाबर आजम...', कौन देख रहा ये सपने? बयान से सब हैरान
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 18, 2025, 07:12 PM IST
Share

Virat Kohli Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम इस समय खराब दौर से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले में मानों जंग लग गई हो. इस बीच उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया गया है. कहा ये गया है कि बाबर आजम वापसी करने के बाद भारतीय दिग्गज स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से बड़े खिलाड़ी बनेंगे. इतना ही नहीं, यह भी कहा गया कि उनकी तुलना गैरी सोबर्स और सर विव रिचर्ड्स जैसे क्रिकेट आइकन से की जाएगी. इस बयान से तमाम क्रिकेट फैंस हैरान हैं. आखिर यह कहा किसने है, आइए जानते हैं...

किसने दिया ये बड़ा बयान?

दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग की टीम कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने बाबर आजम को लेकर यह बड़ी बात कही है. उनका कहना है कि बाबर आजम फॉर्म में लौटकर विराट कोहली से भी बड़े खिलाड़ी बन जाएंगे. बाबर का इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है. वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) में पेशावर जाल्मी के लिए खेलते हुए बाबर ने दो मैचों में 0.50 की औसत से केवल एक रन बनाया है.

'गैरी सोबर्स और सर विव रिचर्ड्स से होगी तुलना'

कराची किंग्स के मालिक ने सिर्फ विराट कोहली से बड़े खिलाड़ी बनने की ही बात नहीं की. उन्होंने यह भी कहा कि जब बाबर वापसी करेंगे तो उनकी तुलना विव रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स जैसे खिलाड़ियों से की जाएगी. इकबाल ने एक पॉडकास्ट में कहा, 'जब बाबर आजम फिर से वापसी करेंगे तो वह विराट कोहली सहित दुनिया के किसी भी अन्य खिलाड़ी से बड़े खिलाड़ी होंगे. उनकी तुलना गैरी सोबर्स और सर विव रिचर्ड्स जैसे नामों से की जाएगी.'

बाबर के बल्ले में लगी जंग

एशिया कप 2023 के बाद से बाबर के प्रदर्शन को देखें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके बल्ले में जंग लग चुकी है. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 के मैच में नेपाल के खिलाफ उन्होंने 151 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से कोई शतक नहीं बनाया है. उसी साल वनडे वर्ल्ड कप में बाबर की कप्तानी में ही पाकिस्तान का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला और टीम सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी. इसके बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी.

पिछले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में टी20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर को लिमिटेड ओवरों का कप्तान बनाया गया, लेकिन पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में नाक कटाने के अलावा कुछ नहीं किया, जिसके बाद फिर वह कप्तानी से हट गए. उनकी फॉर्म की भी जमकर आलोचना हुई. इसी साल की शुरुआत में पाकिस्तान में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी बाबर का घटिया फॉर्म जारी रहा.

Read More
{}{}