trendingNow12786876
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RCB जीती पर आखिरी 4 गेंदों में धुआंधार छक्के लगाने वाला वो कौन था? 1-2 गेंद और होती तो सीन बदल देता

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 18 सीजन में पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी, जब उसने 3 जून को पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर ट्रॉफी उठाई. भले ही आरसीबी को खिताबी जीत मिली, लेकिन पंजाब किंग्स के एक धुरंधर ने अपनी टीम को आखिरी ओवर तक जीत की रेस में बनाए रखा. मैच की आखिरी चार गेंदों पर पूरी जान झोंकते हुए बाउंड्री भी बटोरीं, लेकिन चंद रनों से पहली ट्रॉफी का सपना टूट गया. शायद एक या दो गेंदें और होतीं तो नतीजा पंजाब के फेवर में आ सकता था.

RCB जीती पर आखिरी 4 गेंदों में धुआंधार छक्के लगाने वाला वो कौन था? 1-2 गेंद और होती तो सीन बदल देता
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 04, 2025, 05:27 PM IST
Share

18 सीजन के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल चैंपियन बनी. पंजाब किंग्स के खिलाफ इस ऐतिहासिक जीत की खुशी विराट कोहली की आंखें बयां कर रही थीं, जो मैच खत्म होने से चंद गेंदें पहले से ही आंसुओं से भीग चुकी थीं. आरसीबी के खिलाड़ियों और फैंस में जश्न का माहौल है. हो भी क्यों न, आरसीबी जिस सपने को पहले आईपीएल सीजन से संजोए बैठी थी, खासकर विराट कोहली, वो 18वें सीजन में पूरा हुआ. सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक के जश्न के फोटो वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. आरसीबी जीत के चारों तरफ चर्चे हैं, लेकिन पंजाब के उस धुरंधर का कोई जिक्र नहीं कर रहा, जिसमें पंजाब को लगभग ट्रॉफी उठाने की दहलीज पर ला खड़ा किया था. मैच की आखिरी चार गेंदों पर चार बॉउंड्री ठोकीं, लेकिन ट्रॉफी 6 रन दूर रह गई. अगर एक या दो गेंदें और मिल जातीं तो मैच पंजाब के फेवर में जा सकता था. आइए हम जानते हैं पंजाब किंग्स के इस नायब हीरो के बारे में...

पंजाब के खेमे में छाई मायूसी

एक तरफ आरसीबी के फैंस और खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे तो पंजाब के खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ था. पंजाब के लिए यह उतना ही गहरा सदमा था, जितना आरसीबी के लिए खुशी का पल, क्योंकि पंजाब भी 18 सीजन से अपने पहले आईपीएल खिताब के इंतजार में थी, जो अब भी बरकरार है. पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा का मायूस चेहरा बता रहा था कि दिल को ठेस बहुत गहरी पहुंची है. 

पंजाब का वो हीरो, जिससे आस लगाए बैठी थी टीम

IPL 2025 के फाइनल में आखिरी 4 गेंदों में धुआंधार तीन छक्के और एक चौका लगाने वाले बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि तूफानी बैटिंग वाले शशांक सिंह थे. अंतिम ओवर शुरू होने से पहले पंजाब का खेमा जिससे उम्मीद लगाए बैठा था वह शशांक सिंह ही थे. शशांक सिंह ने मैच में अविश्वसनीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, खासकर अंतिम ओवर में. जब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी, तब उन्होंने अंतिम ओवर की आखिरी चार गेंदों पर 22 रन बटोरे, जिसमें तीन छक्के शामिल थे. शायद शशांक सिंह खुद को कोस रहे होंगे कि ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर एक बड़ा हिट आ जाता तो पंजाब के पक्ष में नतीजा आ सकता था.

एक-दो गेंदें और होतीं तो...

जिस फॉर्म में शशांक दिखे अगर एक या दो गेंदे उन्हें और मिलतीं तो निश्चित रूप से वह मैच का रुख बदल सकते थे और पंजाब को जीत दिला सकते थे. उन्होंने उस मैच में नाबाद 61 रन बनाए थे, जिसमें 6 छक्के शामिल थे. मैच खत्म होने के बाद शशांक सिंह का मुंह लटक गया. वह निराश होकर लौटे. बाउंड्री के पास खड़े कप्तान श्रेयस अय्यर समेत उनके साथी शशांक सिंह की पारी को तारीफ कर रहे थे, लेकिन शशांक जानते थे कि ट्रॉफी उठाने के कितने करीब आकर पंजाब को मायूसी मिली. शायद शशांक सिंह इसके लिए खुद को भी कोस रहे होंगे.

कौन हैं शशांक सिंह?

शशांक सिंह का आईपीएल करियर वैसे तो 2017 में शुरू हुआ, जब दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 10 लाख में खरीदा था, लेकिन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से वह सुर्खियों में आए 2024 में. इस सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया और शशांक ने खुद को एक 'फिनिशर' के रूप में साबित किया. इसके बाद उन्हें पंजाब ने 2025 में 5.50 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया. आईपीएल 2024 और 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कई महत्वपूर्ण और मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का भी हिस्सा रहे हैं.

33 साल के शशांक सिंह ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरुआत मुंबई से की. बाद में वह छत्तीसगढ़ के लिए खेलने लगे और यहीं से उन्होंने अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 10 दिसंबर 2015 को 2015-16 विजय हजारे ट्रॉफी में अपना लिस्ट ए डेब्यू किया. इसके बाद 9 दिसंबर 2019 को उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया. 2023 विजय हजारे ट्रॉफी में शशांक सिंह ने मणिपुर के खिलाफ एक ही मैच में 150 रन बनाए और 5 विकेट भी लेकर तहलका मचाया, जिससे वह ऐसा प्रदर्शन करने वाले वह भारत के पहले लिस्ट ए क्रिकेटर बने. हालांकि, शशांक सिंह अब तक भारत के लिए नहीं खेले हैं.

Read More
{}{}