India vs England: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बीच माइकल वॉन ने सनसनीखेज बयान दिया है. उन्होंने टेस्ट में इंग्लिश टीम के अगले कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. वॉन का मानना है कि जब मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स अपना पद छोड़ेंगे, तो हैरी ब्रूक टेस्ट टीम का नेतृत्व करने के लिए एक बेहतर विकल्प होंगे. ओवल में भारत के खिलाफ स्टोक्स की अनुपस्थिति में उप-कप्तान ओली पोप ने इंग्लैंड की कप्तानी की.
ब्रूक को क्यों मिलनी चाहिए कप्तानी?
वॉन का मानना है कि ब्रूक की मैदान पर उपस्थिति उन्हें कप्तानी के लिए अधिक स्वाभाविक फिट बनाती है. वॉन ने टेस्ट मैच स्पेशल पॉडकास्ट पर कहा, ''हैरी ब्रूक मुझे एक लीडर लगते हैं. वह एक स्वाभाविक लीडर लगते हैं. अगर भविष्य में बेन स्टोक्स घायल हो जाते हैं, तो क्या पोप उप-कप्तान नहीं रह सकते हैं और हैरी ब्रूक को नेतृत्व की भूमिका मिल सकती है?''
ये भी पढ़ें: क्रिकेट टीम खरीदने के बाद अब सारा तेंदुलकर ने अचानक लिया ये बड़ा फैसला, लाइफ में लग जाएंगे चार चांद
'मैं बस सबसे अच्छा कप्तान चाहता हूं'
ब्रूक ने चौथी पारी में 98 गेंदों में 111 रनों की जबरदस्त पारी खेली. 26 वर्षीय ब्रूक को हाल ही में जोस बटलर के इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड का वनडे-टी20 कप्तान नियुक्त किया गया था. चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद ऐसा हुआ था. वॉन ने कहा, ''मैं बस सबसे अच्छा कप्तान चाहता हूं जो इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व करने वाला सबसे अच्छा नेता हो. मुझे नहीं लगता कि एक अच्छा उप-कप्तान जरूरी नहीं कि एक अच्छा कप्तान होगा.''
ये भी पढ़ें: 5 मैचों में 1088 गेंदें और अभी भी जोश जारी, मोहम्मद सिराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे फैंस
उपकप्तानी पर बड़ा बयान
वॉन का टेस्ट कप्तान के रूप में जबरदस्त रिकॉर्ड है. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने 51 में 26 टेस्ट मैच जीते थे. उन्होंने कहा, ''मैं ओली पोप जैसे किसी व्यक्ति को देखता हूं, जो एक शानदार उप-कप्तान लगते हैं. वह विचारों के साथ आने के लिए कप्तान के बगल में एक शानदार व्यक्ति हैं. कभी-कभी उप-कप्तान शानदार कप्तान नहीं होते हैं. मार्क्स ट्रेस्कोथिक मेरे लिए एक शानदार उप-कप्तान थे, लेकिन आप उन्हें कप्तानी नहीं देना चाहेंगे.''