trendingNow12833380
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: खुद से क्यों बड़बड़ाते रहते हैं ऋषभ पंत... प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोला राज, कहा- मैं बचपन से...

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के आगाज में कुछ ही घंटे बाकी हैं. सीरीज तराजू पर रखी हुई है. मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकेट के पीछे ऋषभ पंत की मस्ती की चर्चा हुई. पंत ने राज खोला कि आखिर वह खुद से ही क्यों बड़बड़ाते रहते हैं.   

Rishabh Pant
Rishabh Pant
Kavya Yadav|Updated: Jul 09, 2025, 09:48 PM IST
Share

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के आगाज में कुछ ही घंटे बाकी हैं. सीरीज तराजू पर रखी हुई है. मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकेट के पीछे ऋषभ पंत की मस्ती की चर्चा हुई. पंत ने राज खोला कि आखिर वह खुद से ही क्यों बड़बड़ाते रहते हैं. ऋषभ पंत की चुलबुली बातें कई बार स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो जाती हैं और सोशल मीडिया पर पंत के इस बातूनी अंदाज को फैंस खूब पसंद करते हैं. इसका राज अब उप कप्तान ने खोल दिया है. 

क्या बोले ऋषभ पंत?

पंत ने गुरुवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मेरे दिवंगत कोच तारक सिन्हा ने मुझे खुद से बात करते रहना सिखाया. मैं बचपन से यही करता आ रहा हूं. इससे मुझे बहुत मदद मिलती है.' भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से शिकस्त दी थी. इस जीत पर पंत ने कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के भी कसीदे पढ़े.

गिल के साथ कैसी है बॉन्डिंग?

पंत ने कप्तान शुभमन गिल की भी तारीफ करते हुए उनके साथ बॉन्डिंग को भी समझाया. उन्होंने कहा, 'जब मैदान के बाहर आपके बीच अच्छा तालमेल होता है तो मैदान पर संवाद बेहतर होता है. जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे थे, लेकिन सिराज और आकाशदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया.'

ये भी पढ़ें... दर्दनाक: शॉर्ट लेग का 'खूनी खेल'... पुल शॉट ने ले ली फील्डर की जान, मैदान में मची थी चीख-पुकार

शानदार फॉर्म हैं पंत

ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने दोनों टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी की. पहले मुकाबले में दोनों पारियों में पंत के बल्ले से ताबड़तोड़ शतकीय पारियां देखने को मिली थीं. लेकिन बदकिस्मती से कुल 5 सेंचुरी के बाद भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम लॉर्ड्स में बाजी मारकर सीरीज अपने नाम करती है. 

Read More
{}{}