भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने दोनों बच्चों के साथ काफी समय से लंदन में रह रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भारत से इंग्लैंड क्यों शिफ्ट हुए, इसको लेकर अब एक बड़ी वजह सामने आई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लंदन में रहने के फैसले के पीछे बड़ी वजह का खुलासा किया है.
विराट और अनुष्का लंदन में क्यों हो गए शिफ्ट?
कंटेंट क्रिएटर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ यूट्यूब पर बातचीत के दौरान डॉ. नेने ने बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भारत में लोगों की कड़ी निगरानी से बचने के लिए लंदन चले गए. डॉ. नेने के अनुसार, अनुष्का शर्मा ने बताया कि भारत में रहने के कारण मीडिया और लोगों की लगातार नजरों के कारण उनके लिए अपनी सफलता का आनंद लेना मुश्किल हो गया.
खुल गया बड़ा राज
डॉ. नेने ने कहा, 'मेरे मन में (विराट कोहली के लिए) बहुत सम्मान है. हम उनसे कई बार मिल चुके हैं; वह एक अच्छे इंसान हैं. हमने एक दिन अनुष्का के साथ बातचीत की, और यह बहुत दिलचस्प रहा. वे लंदन जाने के बारे में सोच रहे थे, क्योंकि वे अपनी सफलता का आनंद भारत में नहीं ले सकते थे और हम उनके इस फैसले की तारीफ करते हैं, क्योंकि वे जो कुछ भी करते हैं, वह ध्यान आकर्षित करता है.'
विदेश में एक सिंपल लाइफ चुनी
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने विदेश में एक सिंपल लाइफ चुनी है. भारत में अपनी प्रोफेशनल जिम्मेदारियों को निभाते हुए ये कपल अपने परिवार के लिए प्राइवेसी वाले जीवन की तलाश कर रहा है. विराट कोहली की बात करें तो इन दिनों वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. IPL 2025 में अभी तक विराट कोहली 9 मैचों में 65.33 की शानदार औसत से 392 रन बना चुके हैं. विराट कोहली मौजूदा IPL सीजन में अभी तक 5 अर्धशतक ठोक चुके हैं. IPL 2025 में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 73 रन है.
विराट कोहली शानदार फॉर्म में
IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम तीसरे नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस IPL सीजन में अभी तक कुल 6 मैच जीते हैं और उसके 12 अंक हैं. विराट कोहली का बल्ला अगर ऐसे ही चलता रहा तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पहली बार IPL की ट्रॉफी जीत सकती है. IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जीते हुए मैचों में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने नाबाद 59, 31, 67, नाबाद 62, नाबाद 73 और 70 रनों का योगदान दिया है.