trendingNow12856651
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन ऋषभ पंत बैटिंग करेंगे या नहीं? सामने आ गया सनसनीखेज अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है. केएल राहुल 87 रन और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं.

मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन ऋषभ पंत बैटिंग करेंगे या नहीं? सामने आ गया सनसनीखेज अपडेट
Tarun Verma |Updated: Jul 27, 2025, 06:52 AM IST
Share

भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन की समाप्ति पर भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 137 रन पीछे है. केएल राहुल 87 रन और कप्तान शुभमन गिल 78 रन पर नाबाद हैं. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही. शून्य के स्कोर पर टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन का विकेट खो दिया. ऐसा लगा कि भारत के हाथ से यह मैच चौथे दिन ही निकल जाएगा. लेकिन, केएल राहुल और शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और बाद के 62.1 ओवर में इंग्लैंड को एक भी सफलता नहीं लेने दी.

मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन ऋषभ पंत बैटिंग करेंगे या नहीं?

अब टीम इंडिया के पास मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन मैच ड्रॉ करवाने की चुनौती होगी. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बैटिंग के लिए उतरेंगे या नहीं इसको लेकर एक सनसनीखेज अपडेट सामने आया है. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने कहा, 'ऋषभ पंत कल बल्लेबाजी करेंगे.' सीतांशु कोटक ने संकेत दिया कि टीम इंडिया मैच ड्रॉ करवाने के लिए ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर भरोसा करेगी. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ऋषभ पंत इंजरी के बावजूद टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी करने उतरे और शानदार अर्धशतक लगाते हुए 54 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने पहली पारी में 358 रन पर बनाए थे.

लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंच गए

ऋषभ पंत दाएं पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे. जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए फील्ड में आ रहे थे, तो मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनके साहस की तारीफ की. ऋषभ पंत ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में इंजर्ड हो गए थे. असहनीय दर्द की वजह से उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. उस समय पंत 48 गेंद पर 37 रन बना चुके थे. उनके फिर से बल्लेबाजी करने की संभावना नहीं थी. लेकिन, शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर पहुंच गए. उनके साहस और हिम्मत की मैच देखने आए दर्शकों ने खड़े होकर और ताली बजाकर प्रशंसा की.

पांचवें टेस्ट से ऋषभ पंत बाहर

ऋषभ पंत ने 54 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर भारतीय टीम 358 रन तक पहुंच सकी. वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करेंगे. पंत पांचवें टेस्ट से भी बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन जगदीसन को मौका मिलने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई की तरफ से ईशान किशन से भी संपर्क किया गया था. लेकिन, वह इंजर्ड हैं और पांचवें टेस्ट की शुरुआत तक उनके फिट होने की संभावना नहीं है.

Read More
{}{}