trendingNow12660045
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर से भी बेस्ट हैं विराट कोहली! 2 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान के बयान से मची सनसनी

ICC Champions Trophy 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में लंबे समय से विराट कोहली की तूती बोल रही है. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाकर एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वनडे में क्यों उन्हें मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है.

Virat Kohli: सचिन तेंदुलकर से भी बेस्ट हैं विराट कोहली! 2 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान के बयान से मची सनसनी
Rohit Raj|Updated: Feb 25, 2025, 01:05 PM IST
Share

ICC Champions Trophy 2025: वर्ल्ड क्रिकेट में लंबे समय से विराट कोहली की तूती बोल रही है. पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाकर एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वनडे में क्यों उन्हें मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जाता है. कोहली ने दुबई में गर्मी में 111 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाकर पाकिस्तान को धूल चटा दी. उसके बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 2 बार वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग भी शामिल हो गए हैं. पोंटिंग ने तो उन्हें वनडे का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बता दिया.

पोंटिंग को विराट से ये उम्मीद

पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने वनडे क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं देखा है. उम्मीद जताई कि यह स्टार बल्लेबाज वनडे में हमवतन सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रन के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहेगा. कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगाया है. यह उनके इंटरनेशनल करियर का 82वां शतक है. 36 साल के विराट ने 100 में 72 रन भागकर लिए. यह उनकी बेहतरीन फिटनेस का प्रमाण है.

वनडे में कोहली से बेहतर कोई नहीं

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ''मुझे नहीं लगता कि मैंने 50 ओवर के प्रारूप में विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी देखा है. अब जबकि वह (सर्वाधिक रन बनाने के मामले में) मुझसे आगे निकल गए हैं और अब केवल दो बल्लेबाज ही उनसे आगे हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में याद किए जाने के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे.'' कोहली ने अपने शतक के दौरान वनडे क्रिकेट में 14000 रन भी पूरे किए. वह तेंदुलकर और श्रीलंका के कुमार संगकारा के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.

ये भी पढ़ें: इंडियाज गॉट लेटेंट...पूर्व क्रिकेटर ने पत्नियों से कर दी पिच की तुलना, भड़के लोग

विराट की फिटनेस से पोंटिंग प्रभावित

कोहली (14085 रन) अभी भी तेंदुलकर (18426) से 4341 रन पीछे हैं और 36 साल की उम्र में उनके पास इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बहुत सीमित समय है. हालांकि, पोंटिंग को नहीं लगता कि कोहली के लिए यह असंभव काम है. पोंटिंग ने कहा, ''निश्चित तौर पर शारीरिक रूप से वह पहले की तरह फिट हैं और अपने खेल के इस पहलू पर असाधारण रूप से कड़ी मेहनत करते हैं. जब आप इसके बारे में सोचते हैं तो हैरानी होती है. विराट पिछले कई वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद अब भी तेंदुलकर से 4000 रन पीछे हैं.''

ये भी पढ़ें: लाहौर में निकला खून तो पाकिस्तान को ही कर दिया बाहर, रचिन रवींद्र ने लिया बदला, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आगे कहा , ''इससे न सिर्फ यह पता चलता है कि सचिन कितने अच्छे बल्लेबाज थे बल्कि इससे यह भी पता चलता है कि वह कितने लंबे समय तक इस खेल को खेलते रहे. लेकिन विराट जैसे खिलाड़ी को आप कभी चुका हुआ नहीं मान सकते हैं. अगर उनमें अब भी रन बनाने की भूख है तो मैं कभी यह नहीं कहूंगा कि वह तेंदुलकर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते हैं.''

Read More
{}{}