trendingNow12150825
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Watch: RCB की हार पर फूट-फूटकर रोईं ऋचा घोष, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Richa Ghosh Video: दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स (58 रन) के 26 गेंद में बनाए अर्धशतक और एलिस कैप्से (48 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी से रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (WPL) के रोमांचक टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक रन से मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. 

Watch: RCB की हार पर फूट-फूटकर रोईं ऋचा घोष, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Tarun Verma |Updated: Mar 11, 2024, 10:38 AM IST
Share

Richa Ghosh Video: दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्स (58 रन) के 26 गेंद में बनाए अर्धशतक और एलिस कैप्से (48 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी से रविवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (WPL) के रोमांचक टी20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक रन से मात देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. दिल्ली कैपिटल्स की यह सात मैच में पांचवीं जीत थी जिससे टीम 10 अंक से शीर्ष पर काबिज है. मुंबई इंडियंस के भी 10 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट से वह दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट पर 181 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया और आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 180 रन बनाए.

RCB की हार पर फूट-फूटकर रो पड़ीं ऋचा घोष

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने आरसीबी को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वह अंतिम गेंद पर रन आउट हो गई. जब टीम को जीत के लिए एक गेंद में दो रन की जरूरत थी. अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले ऋचा ने 29 गेंद में चार चौके और तीन छक्के जड़ित 51 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को जीत नहीं दिला पाने के कारण ऋचा घोष बीच मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

सभी की निगाहें ऋचा पर लगी थीं

ऋचा के अलावा आरसीबी के लिए एलिस पैरी ने 49 रन, सोफी मोलिनेक्स ने 33 रन और सोफी डेविने ने 26 रन बनाए. आरसीबी ने कप्तान स्मृति मंधाना (05) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया, लेकिन सोफी मोलिनेक्स और एलिस पैरी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 57 गेंद में 80 रन की भागीदारी कर टीम को और झटके नहीं लगने दिए. पैरी के रन आएट होने के बाद मोलिनेक्स भी पवेलियन पहुंच गई. सोफी डेविने (16 गेंद में एक चौके, दो छक्के से 26 रन) और ऋचा ने चौथे विकेट के लिए 32 गेंद में 49 रन बनाकर टीम की उम्मीद कायम रखी. डेविन के आउट होने से सभी की निगाहें ऋचा पर लगी थीं.

ऋचा ने खेले तूफानी शॉट्स 

जेस जोनासेन के अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 17 रन बनाने थे. ऋचा ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर दिशा कसात रन आउट हुईं. चौथी गेंद पर ऋचा ने दो रन लिये और अगली गेंद को डीप मिडविकेट पर गगनचुंबी छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. पर अंतिम गेंद में शेफाली वर्मा और जोनासेन ने ऋचा को आउट कर आरसीबी की गहरा झटका दिया.

रोड्रिग्स ने दबदबा बनाए रखा

इससे पहले आरसीबी की युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट अपनी झोली में डाले जिन्होंने अंत में घरेलू टीम की रन गति पर लगाम कसी. दिल्ली कैपिटल्स के लिए रोड्रिग्स ने धीमी गेंदबाजों के खिलाफ दबदबा बनाते हुए स्वीप, कट, पुल और ड्राइव से 34 गेंद में 58 रन बनाए जिसमें आठ चौके और एक छक्का जड़ा था. उन्होंने और कैप्से ने महज 10.1 ओवर में तीसरे विकेट के लिए 97 रन की भागीदारी निभाई.

कप्तान मेग लैनिंग (26 गेंद में 29 रन) और शेफाली वर्मा (18 गेंद में 23 रन) ने पहले विकेट के लिए 54 रन की भागीदारी कर अच्छी शुरूआत कराई, लेकिन दोनों एक के बाद एक आउट हो गईं. रोड्रिग्स ने लेग ब्रेक गेंदबाज जॉर्जिया वारेहैम पर एक्सट्रा कवर पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्हें कैप्से के रूप में अच्छा साथ मिला जिन्होंने भारतीय खिलाड़ी को ज्यादा स्ट्राइक लेने दी और अंत में तेजी से रन जुटाए. रोड्रिग्स अच्छी लय में थीं, लेकिन ऑफ स्पिनर श्रेयंका की फुल टॉस गेंद पर पैडल स्वीप खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गईं. कैप्से ने शॉट लगाने जारी रखे और अपनी पारी के दौरान आठ चौके जमाए, लेकिन वह भी श्रेयंका की गेंद पर बोल्ड हो गईं. आरसीबी के लिए आशा सोभना को एक विकेट मिला.

Read More
{}{}