trendingNow12681591
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

WPL Final DC vs MI: दिल्ली या मुंबई, कौन जीतेगा WPL की चमचमाती ट्रॉफी? कब-कहां और कैसे देखें ग्रैंड-फिनाले

WPL 2025 Final: मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स और हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के फाइनल में 15 मार्च (आज) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दिल्ली कैपिटल्स ने लीग टेबल में टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में जगह बनाई है, जबकि मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को हराकर खिताबी जंग के लिए क्वालीफाई किया.

WPL Final DC vs MI: दिल्ली या मुंबई, कौन जीतेगा WPL की चमचमाती ट्रॉफी? कब-कहां और कैसे देखें ग्रैंड-फिनाले
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 15, 2025, 04:08 PM IST
Share

WPL 2025 Final DC vs MI Live Streaming Details: मेग लैनिंग की दिल्ली कैपिटल्स और हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस महिला प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के फाइनल में 15 मार्च (आज) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दिल्ली कैपिटल्स ने लीग टेबल में टॉप पर रहकर सीधे फाइनल में जगह बनाई है, जबकि मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को हराकर खिताबी जंग के लिए क्वालीफाई किया. दिल्ली कैपिटल्स ने लीग स्टेज में 5 मैच जीते और 10 अंक हासिल किए. मुंबई इंडियंस के भी इतने ही अंक थे, लेकिन नेट रनरेट के कारण दिल्ली आगे रही. दिल्ली का रन रेट 0.396 था, जबकि मुंबई का 0.192 था. आइए जानते हैं खिताबी जंग से जुड़ी हर बड़ी जानकारी. साथ ही यह भी जानेंगे कि मैच का आनंद टीवी पर और ऑनलाइन कैसे लिया जा सकता है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमों ने 7 बार एक दूसरे का सामना किया है, जिसमें दिल्ली ने चार जीत के साथ मामूली बढ़त हासिल की हुई है, जबकि मुंबई ने तीन जीत हासिल की हैं. डीसी की टीम की दो जीत WPL के मौजूदा सीजन के लीग स्टेज में आई हैं. दिल्ली कैपिटल्स को 2023 में हुए फाइनल मुकाबले में मुंबई ने शिकस्त देकर ट्रॉफी उठाई थी. हालांकि, आगामी फाइनल में कौन बाजी मरेगा. इसके बारे में कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की तरह ब्रेबोर्न की पिच भी लाल मिट्टी से बनी है. यहां गेंद का उछाल बराबर रहता है और बाउंड्री भी पावर-हिटर्स के लिए अच्छी हैं. तेज गेंदबाज नई गेंद से कुछ फायदा उठा सकते हैं और स्पिनर्स को भी अतिरिक्त उछाल मिल सकता है. कुल मिलाकर, यह एक अच्छी क्रिकेट पिच है.

मौसम रिपोर्ट

Accuweather ऐप के अनुसार शनिवार को तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है और बारिश की कोई संभावना नहीं है. चूंकि मैच शाम को है, इसलिए खिलाड़ियों के लिए तापमान थोड़ा कम हो सकता है. टॉस जीतने वाली टीम के लिए पहले गेंदबाजी या बल्लेबाजी करने का फैसला मुश्किल होगा, क्योंकि उन्हें ओस और फाइनल के दबाव दोनों को ध्यान में रखना होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, तितास साधु.

मुंबई इंडियंस: हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक.

दोनों टीमों का स्क्वॉड​

मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अक्षिता माहेश्वरी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, हेली मैथ्यूज, जिंतिमणि कलिता, कीर्तना बालकृष्णन, नादिन डी क्लर्क, नताली साइवर-ब्रंट, परुनिका सिसोदिया, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, जी कमलिनी (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सायका इशाक और शबनीम इस्माइल.

दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिजैन कप्प, मिन्नू मणि, एन चारानी, निक्की प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सारा ब्राइस (विकेटकीपर) और तितस साधु.

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

MI vs DC WPL 2025 का फाइनल मैच किस समय शुरू होगा?

MI vs DC WPL 2025 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा. इसके लिए टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे होगा.

MI vs DC WPL 2025 के फाइनल मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?

MI vs DC WPL 2025 का फाइनल मैच स्पोर्ट्स 18 चैनल पर प्रसारित होगा.

MI vs DC WPL 2025 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

MI vs DC WPL 2025 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioStar ऐप पर उपलब्ध होगी.

Read More
{}{}