trendingNow12800603
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

WTC Final Prize Money: चैंपियन साउथ अफ्रीका पैसों की बारिश, ऑस्ट्रेलिया-भारत-पाकिस्तान को कितने रुपये मिलेंगे?

WTC Final Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. यह टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण था. 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया था.

WTC Final Prize Money: चैंपियन साउथ अफ्रीका पैसों की बारिश, ऑस्ट्रेलिया-भारत-पाकिस्तान को कितने रुपये मिलेंगे?
Rohit Raj|Updated: Jun 14, 2025, 05:27 PM IST
Share

WTC Final Prize Money 2023-25: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. यह टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण था. 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया था. दोनों ने फाइनल में भारत को ही हराया था. इस बार कंगारू टीम खिताब डिफेंड करने उतरी थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की नजर 1998 के बाद पहली बार किसी आईसीसी ट्रॉफी को जीतने पर थी. उसने फाइनल में कंगारूओं को मात दी थी. इससे पहले उसने पिछली बार आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी में जीत हासिल की थी.

भारी-भरकम प्राइज मनी

प्रतिष्ठित ट्रॉफी के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की नजर बड़ी इनामी राशि पर भी थी.  2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भाग लेने वाली सभी नौ टीमों को आईसीसी द्वारा एक बड़ी नकद राशि दी गई. कुल मिलाकर आईसीसी ने 5.76 मिलियन डॉलर (लगभग 49.24 करोड़ रुपये) प्राइज मनी के रूप में खर्च करने का फैसला किया था.

फाइनल जीतने पर मिले इतने रुपये

दक्षिण अफ्रीका को विजेता बनने पर 3.6 मिलियन डॉलर (लगभग 30.78 करोड़ रुपये) दिए गए हैं. उपविजेता ऑस्ट्रेलिया को 2.16 मिलियन डॉलर (लगभग 18.56 करोड़ रुपये) से संतोष करना पड़ा. भारत पहली बार फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा. उसे इस बार 1.44 मिलियन डॉलर (लगभग 12.13 करोड़ रुपये) मिले हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 में नजर नहीं आएंगे ये 10 सुपरस्टार! खतरे में करियर, अचानक ले सकते हैं संन्यास

प्राइज मनी में बढ़ोतरी

2023-25 ​​संस्करण के लिए पुरस्कार राशि में पिछले दो संस्करणों की तुलना में भारी वृद्धि देखी गई. 2021 और 2023 में कुल प्राइज मनी 3.8 मिलियन डॉलर (लगभग 32.49 करोड़ रुपये) थी. विजेताओं (न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) को 1.6 मिलियन डॉलर (लगभग 13.68 करोड़ रुपये) मिले थे, जबकि उपविजेता (भारत) को दोनों मौकों पर 0.8 मिलियन डॉलर (लगभग 7.6 करोड़ रुपये) मिले थे.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हिट-विकेट आउट होने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, ये रही चौंकाने वाली लिस्ट

नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत

शनिवार (14 जून) को फाइनल समाप्त होने के एक सप्ताह से भी कम समय बाद 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 20 जून को शुरू होगा. इस बार पहली सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच होगी. दोनों टीमें 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमे-सामने होंगी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र प्राइज मनी डिटेल और टीमें

 

टीम स्थिति डॉलर में राशि भारतीय रुपये में राशि (लगभग)
साउथ अफ्रीका विजेता 3,600,000 30.78 करोड़
ऑस्ट्रेलिया उपविजेता 2,160,000 18.56 करोड़
भारत तीसरा स्थान 1,440,000 12.13 करोड़
न्यूजीलैंड चौथा स्थान 1,200,000 10.26 करोड़
इंग्लैंड पांचवां स्थान 960,000 8.20 करोड़
श्रीलंका छठा स्थान 840,000 7.18 करोड़
बांग्लादेश सातवां स्थान 720,000 6.15 करोड़
वेस्टइंडीज आठवां स्थान 600,000 5.13 करोड़
पाकिस्तान नौवां स्थान 480,000 4.10 करोड़
Read More
{}{}