trendingNow12799880
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

WTC Final 2025: मारक्रम-बावुमा ने पलटी बाजी... ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसला मैच, 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतने की दहलीज पर साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला तीसरे दिन के खेल के बाद पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के पाले में जा चुका है. एडेन मारक्रम के नाबाद शतक और टेम्बा बावुमा के नाबाद अर्धशतक से साउथ अफ्रीकी टीम 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतने की दहलीज पर खड़ी है. ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में पिछड़ चुका है.

WTC Final 2025: मारक्रम-बावुमा ने पलटी बाजी... ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसला मैच, 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतने की दहलीज पर साउथ अफ्रीका
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 13, 2025, 11:47 PM IST
Share

WTC Final 2025 Final Day-3: तीसरे दिन के खेल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के पाले में जा चुका है. एडेन मारक्रम के नाबाद शतक और टेम्बा बावुमा के नाबाद अर्धशतक से साउथ अफ्रीकी टीम 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतने की दहलीज पर खड़ी है. चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 69 रन की जरूरत है. मारक्रम 102 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि उनका बखूबी साथ निभाते हुए बावुमा 65 रन पर खेल रहे हैं.

मारक्रम-बावुमा ने गाड़ दिया खूंटा

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जारी इस WTC फाइनल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का टारगेट दिया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि रेयान रिकेल्टन 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद मारक्रम और वियान मुल्डर के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. हालांकि, स्टार्क ने दूसरा झटका देते हुए मुल्डर (27) को शिकार बनाया. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान बावुमा और मारक्रम ने क्रीज पर खूंटा गाड़ दिया और ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को छकाते हुए खेल खत्म होने तक नाबाद रहे.

जीत की दहलीज पर साउथ अफ्रीका

दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 213/2 है. स्टंप्स होने से कुछ मिनट पहले मारक्रम ने ऐतिहासिक शतक पूरा किया. वह ICC फाइनल में शतक ठोकने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बने हैं. 102 रन की अब तक की अपनी पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए हैं. बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने अब तक 5 चौके लगाए हैं. इन दोनों के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम ने 27 साल बाद ICC ट्रॉफी जीतने के करीब है. चौथे दिन साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 69 रन चाहिए. ऑस्ट्रेलिया का यहां से मैच में लौटना मुश्किल है.

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 282 रन का टारगेट

साउथ अफ्रीका की बैटिंग से पहले दिन के खेल में WTC की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क (नाबाद 58) के संघर्षपूर्ण अर्धशतक से दूसरी पारी में 207 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य रख दिया. ऑस्ट्रेलिया ने कल के आठ विकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू किया. स्टार्क ने 16 और नाथन लियोन ने एक रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया. कगिसो रबाडा ने लियोन को चार रन बाद ही LBW कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अपना नौंवां विकेट 148 के स्कोर पर गंवाया. लेकिन स्टार्क को जोश हेजलवुड के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला. दोनों ने दसवें विकेट लिए 59 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार पहुंचा दिया.

एडन मारक्रम ने हेजलवुड को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. हेजलवुड ने 53 गेंदों पर 17 रन में दो चौके लगाए. स्टार्क 136 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 58 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 74 रन की बढ़त हासिल थी. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबाडा ने 59 रन पर चार विकेट और लुंगी एनगिडी ने 38 रन पर तीन विकेट लिए. मार्को यानसन, वियान मुल्डर और मारक्रम को एक-एक विकेट मिला.

Read More
{}{}