trendingNow12793958
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

WTC Final: ट्रैविस हेड के निशाने पर विराट कोहली का धांसू रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करना होगा ये चमत्कार

World Test Championship Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होना है. 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड की नजर एक खास रिकॉर्ड पर होगी.

WTC Final: ट्रैविस हेड के निशाने पर विराट कोहली का धांसू रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ करना होगा ये चमत्कार
Rohit Raj|Updated: Jun 09, 2025, 11:48 PM IST
Share

World Test Championship Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होना है. 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में होने वाले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रैविस हेड की नजर एक खास रिकॉर्ड पर होगी. उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.

कोहली को पछाड़ कर बनेंगे नंबर-1

भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 94 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. हेड आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस मामले में वह कोहली से आगे निकल जाएंगे. ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक खेले गए दो आईसीसी फाइनल की तीन पारियों में 318 रन बनाए हैं. कोहली नौ आईसीसी फाइनल में भारत के लिए 411 रन बनाकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. 

हेड का गजब रिकॉर्ड

हेड ने 7 से 11 जून, 2023 तक द ओवल में भारत के खिलाफ खेले गए WTC 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए 163 और 18 रन बनाए थे. 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 137 रन बनाए थे. 

ये भी पढ़ें: धोनी के सिर सजा नया 'ताज', आईसीसी हॉल ऑफ फेम में एंट्री, इन 6 दिग्गजों को भी सम्मान

विराट ने खेले ये फाइनल

कोहली ने अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, दो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल, तीन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और दो टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं. उन्होंने साउथम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 2021 WTC फाइनल में 44 और 13 रन बनाए थे और 2023 WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 और 49 रन बनाए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट का प्रदर्शन

भारत के लिए तीन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में कोहली ने 43 (2013 में इंग्लैंड के खिलाफ), 5 (2017 में पाकिस्तान के खिलाफ) और 1 (2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ) रन बनाए हैं. 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 35 रन बनाए थे. 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने नंबर 3 बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 54 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: Video: अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय...विकेटकीपर ने 1 तीर से किए 2 शिकार, सदियों याद रखा जाएगा यूनिक थ्रो

आईसीसी फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

 विराट कोहली (भारत) – 411
रोहित शर्मा (भारत) – 322
कुमार संगकारा (श्रीलंका) – 320
ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया) – 318
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 270
एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया) – 262
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 247

Read More
{}{}