trendingNow12618987
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

WTC Points Table: बांग्लादेश-वेस्टइंडीज से भी नीचे पाकिस्तान, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में हालत बद से बदतर

World Test Championship Points Table: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को अपने घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मेहमान टीम से 120 रनों की करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतिम स्थान पर खिसक गया.

WTC Points Table: बांग्लादेश-वेस्टइंडीज से भी नीचे पाकिस्तान, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में हालत बद से बदतर
Rohit Raj|Updated: Jan 27, 2025, 01:03 PM IST
Share

World Test Championship Points Table: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को अपने घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. मेहमान टीम से 120 रनों की करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अंतिम स्थान पर खिसक गया. मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 44 ओवर में सिर्फ 133 रन ही बना सका. पहली पारी में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वॉरिकन ने दूसरी पारी में पांच बल्लेबाजों को आउट किया. उन्होंने मैच में कुल 70 रन देकर 9 विकेट झटके. 

वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास

वेस्टइंडीज को नवंबर 1990 के बाद पाकिस्तान की जमीन पर टेस्ट मैच में पहली जीत मिली. 34 साल बाद घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली टेस्ट हार के बाद पाकिस्तान अंक तालिका में अंतिम स्थान पर आ गया. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान दोनों के लिए खेलने के लिए कोई और सीरीज नहीं बची है. वेस्टइंडीज अंक तालिका में बांग्लादेश से नीचे और पाकिस्तान से ऊपर आठवें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक: अपने ही घर में उतर गई पाकिस्तान की इज्जत, अब वेस्टइंडीज ने घर में घुसकर रौंदा, 34 साल बाद हुआ ऐसा

पाकिस्तान सिर्फ 5 मैच ही जीत सका

पाकिस्तान डब्ल्यूटीसी 2023-25 ​​​​चक्र में खेले गए 14 टेस्ट में से केवल पांच जीत ही हासिल कर सका. उसका अंक प्रतिशत (पीसीटी) 27.98 रहा. दूसरी ओर, 13 मैचों में 3 जीत, 2 ड्रॉ और 8 हार के साथ वेस्टइंडीज 28.21 पीसीटी के साथ आठवें स्थान पर रहा. दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में शीर्ष पर है. उसका अंक प्रतिशत 69.44 है. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया है. वह 29 जनवरी से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सामना करेगा. इस सीरीज के नतीजे का उसके स्थान पर नहीं पड़ेगा. वह दूसरे नंबर पर रहेगा.

 

 

ये भी पढ़ें: Shocking: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएंगे जसप्रीत बुमराह? सामने आ गई होश उड़ा देने वाली रिपोर्ट

श्रीलंका के बाद तीसरे स्थआन पर पहुंचने का मौका

श्रीलंका इस समय 45.45 पीसीटी के साथ पांचवें स्थान पर है. यदि धनांजय डी सिल्वा की टीम 2-0 के स्कोरलाइन के साथ घरेलू सीरीज को जीतती है तो वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी. फिलहाल भारतीय टीम 50.00 पीसीटी के साथ तीसरे स्थान पर है. यदि टेस्ट सीरीज 1-0 से श्रीलंका के पक्ष में समाप्त होती है, तो श्रीलंका अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहेगा और 48.72 पीसीटी% के साथ समाप्त करेगा. यदि सीरीज 1-1 से समाप्त होती है, तो श्रीलंका पांचवें स्थान पर रहेगा. लेकिन अगर ऑस्ट्रेलिया 2-0 या 1-0 से सीरीज जीतता है, तो श्रीलंका छठे स्थान पर गिर जाएगा और इंग्लैंड से नीचे रहेगा, जिसका 43.18 पीसीटी है.

Read More
{}{}