trendingNow12815150
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

WTC Points Table: बांग्लादेश-श्रीलंका से भी नीचे भारत, नंबर-1 इंग्लैंड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल का हाल

World Test Championship 2025-27 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र में भारत और इंग्लैंड का यह पहला टेस्ट मैच था. इस हार ने भारतीय टीम को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया. इंग्लैंड पहले नंबर पर काबिज हो गया.

WTC Points Table: बांग्लादेश-श्रीलंका से भी नीचे भारत, नंबर-1 इंग्लैंड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल का हाल
Rohit Raj|Updated: Jun 25, 2025, 09:05 AM IST
Share

World Test Championship 2025-27 Points Table: इंग्लैंड ने मंगलवार (24 जून) को भारत को हराकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. उसने लीड्स के हेडिंग्ले में 371 रनों के लक्ष्य को  5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ओपनर बेन डकेट ने 149 और जैक क्रॉली ने 65 रन बनाकर टीम इंडिया को बैकफुट पर डाल दिया. इन दोनों के बाद जो रूट ने नाबाद 53 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. भारत की पिछले टेस्ट 9 मैचों में यह सातवीं हार है.

अब तक हुए 2 मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र में भारत और इंग्लैंड का यह पहला टेस्ट मैच था. इस हार ने भारतीय टीम को चौथे स्थान पर पहुंचा दिया. इंग्लैंड पहले नंबर पर काबिज हो गया. टीम इंडिया से बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें भी आगे हैं. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अब तक दो ही टेस्ट मैच हुए हैं. भारत पर इंग्लैंड की जीत से पहले बांग्लादेश-श्रीलंका के बीच मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.

पॉइंट्स टेबल का हाल

इंग्लैंड के 12 अंक और 100 अंक प्रतिशत (PCT) हैं. बांग्लादेश 33.33 PCT के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका 33.33 PCT के साथ तीसरे नंबर पर है. दूसरी ओर, भारत के खाते में 0 अंक और 0 PCT हैं. वह चौथे स्थान पर है. पांच टीमों ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज को अभी अपना पहला मैच खेलना है.

 

 

WTC में अब तक भारत का सफर

भारत WTC 2019-21 अंक तालिका में शीर्ष पर रहा था. वह फाइनल में न्यूजीलैंड से हारा था. इसके बाद 2021-23 WTC चक्र में दूसरे स्थान पर रहा और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा. WTC 2023-25 ​​चक्र में तीसरे स्थान पर रहा. वह पहली बार खिताबी मुकाबले में नहीं पहुंच पाया. आखिरी के आठ टेस्ट में छह हार ने उसे बहुत नुकसान पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: हेडिंग्ले में भारत की हार के 5 कारण...शुभमन गिल की कप्तानी में नहीं दिखी धार, घटिया फील्डिंग ने किया 'बंटाधार'

बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में 2 से 6 जुलाई तक खेला जाएगा. आखिरी तीन मैच लॉर्ड्स (10-14 जुलाई), मैनचेस्टर (23-27 जुलाई) और द ओवल (31 जुलाई-4 अगस्त) में खेले जाएंगे. इंग्लैंड में पांच टेस्ट के बाद भारत इस साल के अंत में घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ दो-दो मैचों की सीरीज खेलेगा. विंडीज के खिलाफ दो मैच अहमदाबाद और दिल्ली में खेले जाएंगे. कोलकाता और गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका से मैच होंगे.

ये भी पढ़ें: India vs England: 'गौतम गंभीर को बर्खास्त करो...', टीम इंडिया की हार के बाद भड़के फैंस, शर्मनाक है हेड कोच का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज से भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया बुधवार (25 जून) को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने WTC 2025-27 अभियान की शुरुआत करेगा. कंगारू टीम तीन मैचों की सीरीज में विंडीज टीम का सामना करेगी. सीरीज का पहला मैच 25 से 29 जून तक ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा.

Read More
{}{}