trendingNow12800538
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'एक दिन में 12 ओवर ही गेंदबाजी करें बुमराह', भारत के स्टार गेंदबाज को मिली बड़ी सलाह

भारत के पूर्व बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह को दिन में अधिकतम 12 ओवर गेंदबाजी का टारगेट रखना चाहिए. इस तेज गेंदबाज पर ज्यादा वर्कलोड नहीं बढ़ाना चाहिए.

'एक दिन में 12 ओवर ही गेंदबाजी करें बुमराह', भारत के स्टार गेंदबाज को मिली बड़ी सलाह
Tarun Verma |Updated: Jun 14, 2025, 02:34 PM IST
Share

भारत के पूर्व बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह को दिन में अधिकतम 12 ओवर गेंदबाजी का टारगेट रखना चाहिए. इस तेज गेंदबाज पर ज्यादा वर्कलोड नहीं बढ़ाना चाहिए. BCCI यह पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे.

बुमराह को मिली बड़ी सलाह

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से खास बातचीत में डब्ल्यूवी रमन ने कहा, 'अभी तक भारत ने बुमराह के इंग्लैंड में खेलने वाले टेस्ट मैचों पर फैसला नहीं किया है. बेकेनहैम में इंट्रा-स्क्वॉड मैच खत्म होने के बाद चीजें ज्यादा स्पष्ट होंगी. हां, बुमराह की उपलब्धता भारत के लिए की-फैक्टर है. यह काफी हद तक तय है कि वह तीन टेस्ट मैचों से ज्यादा नहीं खेलेंगे, तो यह अपेक्षाकृत आसान हो जाता है. आपको पता है कि आप उन्हें दो टेस्ट मैचों में खेलता नहीं देख पाएंगे.

'एक दिन में 12 ओवर ही गेंदबाजी करें बुमराह'

रमन ने आगे कहा, 'अगर टीम मैनेजमेंट को यह विकल्प मिलता है, तो उन्हें निश्चित रूप से सीरीज शुरू होने से पहले इसका पता लगाना होगा. जहां तक ​​मैदान पर बुमराह के इस्तेमाल की बात है, मुझे लगता है कि वह उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवा सकते. शायद बुमराह से 15 ओवर से अधिक गेंदबाजी न करवाई जाए. मेरे हिसाब से उन्हें एक दिन में 12 ओवर ही फेंकने चाहिए.'

प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल?

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह के अलावा भारत के अन्य तेज गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप और अर्शदीप सिंह शामिल हैं, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. रमन ने लीड्स में सीरीज के पहले मैच में भारत की तेज गेंदबाजी चौकड़ी को पूरा करने के लिए सिराज, प्रसिद्ध और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप को चुना है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल में से कोई एक इस तस्वीर में आ सकते हैं.

'मैं अर्शदीप को चुनूंगा'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, 'मैं अर्शदीप को चुनूंगा. मुझे लगता है कि सिराज निश्चित रूप से नंबर तीन पर होंगे. अगर बुमराह नहीं होते, तो मैं प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल करूंगा. बुमराह भी होते हैं, तो मैं चार सीमर रखने का विचार करूंगा, खासकर लीड्स में, क्योंकि वहां बहुत ज्यादा स्विंग और सीम होगी.'

टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'हेडिंग्ले हमेशा से ही ऐसा मैदान रहा है, जहां गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में मैं वहां चार तेज गेंदबाजों को उतारना पसंद करूंगा. आपको बुमराह को आराम देने की कोशिश करनी है और उसके बाद आपको चार तेज गेंदबाजों की जरूरत है, तो निश्चित रूप से शार्दुल को टीम में शामिल करना होगा. बुमराह के बाद मेरी पसंद अर्शदीप, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे. भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होगी.

Read More
{}{}