trendingNow12809687
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: इंग्लैंड में यशस्वी का धमाकेदार शतक... हेडिंग्ले टेस्ट के पहले ही दिन कर दिया चमत्कार, गुच्छों में तोड़े रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शतक के साथ की है. इंग्लिश सरजमीं पर अपने पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर इस विस्फोटक भारतीय ओपनर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

IND vs ENG: इंग्लैंड में यशस्वी का धमाकेदार शतक... हेडिंग्ले टेस्ट के पहले ही दिन कर दिया चमत्कार, गुच्छों में तोड़े रिकॉर्ड
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 20, 2025, 08:51 PM IST
Share

Yashasvi Jaiswal Century: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत शतक के साथ की है. भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन इस युवा विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए दिन के दूसरे सेशन में अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक ठोका. दिलचस्प यह है कि इंग्लैंड में यह उनका पहला ही मैच है और उन्होंने शतक बनाकर इतिहास रच दिया. इंग्लिश सरजमीं पर अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़कर इस भारतीय ओपनर ने कई बड़े रिकॉर्ड भी नाम कर लिए.

144 गेंदों में ठोका शतक

23 साल के यशस्वी जायसवाल ने अपनी यह सेंचुरी 144 गेंदों में पूरी की. सिंगल लेकर शतक तक पहुंचने से पहले उन्होंने ब्रायडन कार्स की लगातार दो गेंदों पर चौके लगाए. दिन के पहले सेशन में यशस्वी के साथ केएल राहुल के साथ 91 रन की साझेदारी की और लंच तक नाबाद रहे. दूसरे सेशन में पहले यशस्वी ने 96 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और फिर तेजी से रन बनाते हुए 144 गेंदों में शतक जमाया.

शतक पूरा कर इस युवा बल्लेबाज ने अपने अंदाज में छलांग लगाकर इसे सेलिब्रेट भी किया. कप्तान गिल ने उन्हें गले लगाकर इस शतक की बधाई दी. यशस्वी के शतक को स्टेडियम में बैठे लोगों ने तालियां बजाकर सराहा. टी ब्रेक तक वह 100 रन पर नाबाद थो. हालांकि, तीसरे सेशन की शुरुआत में यशस्वी अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और उन्हें बेन स्टोक्स ने बोल्ड कर किया. 16 चौके और एक छक्के के साथ यशस्वी ने 101 रन की पारी खेली.

कई रिकॉर्ड किए नाम

यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में अपनी पहली ही टेस्ट पारी में शतक बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने सौरव गांगुली, मुरली विजय जैसे दिग्गजों के क्लब में एंट्री मारी. इसके अलावा यशस्वी लीड्स में टेस्ट शतक ठोकने वाले भारत के पहले ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ओपनिंग करते हुए लीड्स में किसी ने यह कारनामा नहीं किया. 

सहवाग को छोड़ा पीछे

यशस्वी इंग्लैंड में टेस्ट शतक ठोकने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में दिग्गज भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 23 साल 292 दिन की उम्र में इंग्लैंड में टेस्ट सेंचुरी बनाई थी. यशस्वी ने 23 साल 174 दिन की उम्र में यह कमाल किया. इंग्लैंड में सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक ठोकने का रिकॉर्ड सैयद मुश्ताक अली के नाम है, जिन्होंने 21 साल 221 दिन की उम्र में ऐसा किया था.

इंग्लैंड में सबसे कम उम्र में शतक ठोकने वाले भारतीय

21 साल 221 दिन - सैयद मुश्ताक अली vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936
23 साल 174 दिन - यशस्वी जायसवाल vs इंग्लैंड, लीड्स, 2025
23 साल 292 दिन - वीरेंद्र सहवाग vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2002
24 साल 287 दिन - विजय मर्चेंट vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936

इंग्लैंड में पहली टेस्ट पारी में भारत के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज

146 - एम विजय, ट्रेंट ब्रिज 2014
133 - विजय मांजरेकर, हेडिंग्ले 1952
131 - सौरव गांगुली, लॉर्ड्स 1996
129* - संदीप पाटिल, ओल्ड ट्रैफर्ड 1982
100* - यशस्वी जायसवाल, हेडिंग्ले 2025

Read More
{}{}