trendingNow12688613
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Yuzvendra Chahal Divorce: धनश्री को दिए 4.75 करोड़ 20 दिन में हो जाएंगे बराबर, चहल 4 मैच में कमा लेंगे ये रकम, समझें गणित

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Divorce: 20 मार्च को युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक की अफवाहों पर पूरी तरह विराम लग गया. दोनों के बीच तलाक पर मुहर लग चुकी है. भारतीय क्रिकेटर को एलीमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये धनश्री को देने पड़े. लेकिन ये रकम चहल के लिए कोई बड़ी बात नहीं है.   

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal
Kavya Yadav|Updated: Mar 21, 2025, 02:36 PM IST
Share

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Divorce: 20 मार्च को युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक की अफवाहों पर पूरी तरह विराम लग गया. दोनों के बीच तलाक पर मुहर लग चुकी है. भारतीय क्रिकेटर को एलीमनी के तौर पर 4.75 करोड़ रुपये धनश्री को देने पड़े. लेकिन ये रकम चहल के लिए कोई बड़ी बात नहीं है. चहल इतनी रकम महज 20 दिन में कमा लेंगे. आइए इसके पीछे का गणित समझते हैं. 

कितनी है चहल की नेटवर्थ? 

युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर हैं. सेलेक्टर्स की रडार से भी चहल काफी दूर नजर आते हैं. लेकिन चहल की कमाई आईपीएल और अन्य चीजों से जबरदस्त है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 45 करोड़ रुपये के आस-पास है. इसमें सबसे बड़ा कमाई का तरीका आईपीएल है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने चहल को 18 करोड़ में खरीदा.

कैसे कवर होगी एलीमनी?

18 करोड़ का हिसाब देखें तो एक टीम कम से कम 14 और ज्यादा से ज्यादा 17 मैच खेलती है. यदि 14 मैच चहल खेलते हैं तो उन्हें हर मैच के 1.28 करोड़ रुपये मिलेंगे. यानि धनश्री को दी गई एलीमनी 4 मैच में आसानी से कवर हो जाएगी. महज 20 दिन में चहल इतनी रकम कमा लेंगे. 

2.37 करोड़ दे चुके थे चहल

युजवेंद्र चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था. जिसके बाद से ही दोनों के रिश्ते में खटास के चर्चे तेज हो गए थे. दोनों लगभग ढाई साल तक अलग रहे. दोनों ने 2020 में शादी की थी, कुछ ही दिन तक रिश्ता ठीक-ठाक रहा. चहल 4.75 करोड़ में से धनश्री को पहले ही 2.37 करोड़ रुपये दे चुके थे. अब उन्हें बची हुई रकम की भरपाई करनी होगी.

ये भी पढ़ें.. IPL में बैन से भी भारी सजा का प्लान, BCCI बदल सकता है ये नियम, पिछले साल हार्दिक हुए थे शिकार

चहल के अफेयर के चर्चे हुए तेज

युजवेंद्र चहल के नए अफेयर के चर्चे भी तेज हैं. उनकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर आरजे महविश के साथ डेटिंग की खबरें हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले का लुत्फ दोनों ने साथ उठाया था. साथ में दुबई में खिताबी जीत का जश्न मनाया. 

Read More
{}{}