trendingNow12687665
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Be Your Own Sugar Daddy... तलाक के लिए पहुंचे चहल का तंज! बिना बोले बहुत कुछ कह गए

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो गया है. बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों की तलाक अर्जी पर अपनी मंजूरी दे दी. कोर्ट की सुनवाई खत्म होने के बाद दोनों पक्षों के वकीलों ने इसकी जानकारी दी. 

Be Your Own Sugar Daddy... तलाक के लिए पहुंचे चहल का तंज! बिना बोले बहुत कुछ कह गए
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 20, 2025, 05:15 PM IST
Share

Yuzvendra Chahal T Shirt: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो गया है. बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों की तलाक अर्जी पर अपनी मंजूरी दे दी. चहल के वकील ने तलाक की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि धनश्री से चहल का रिश्ता खत्म हो चुका है. चहल को एलिमनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये का दिए हैं, जिसमें 2.37 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चहल और धनश्री ने बाहर मौजूद मीडिया से कुछ नहीं कहा और अपनी-अपनी कार से लौट गए. हालांकि, जब चहल कोर्ट से बाहर निकले तो उनकी टी शर्ट पर कुछ ऐसा लिखा हुआ था, जिसकी हर तरह चर्चा हो रही है.

चहल ने बिना कहे बहुत कुछ कह दिया

दरअसल, चहल जब कोर्ट पहुंचे थे तो उन्होंने जैकेट पहनी हुई थी. इस दौरान उन्होंने फेस पर मास्क और सन ग्लास लगाए हुए थे. लेकिन जब तलाक की प्रक्रिया पूरी हो गई और वह बाहर निकले तो जैकेट उनके हाथ में थी. वह सिर्फ टी शर्ट में थे जिस पर लिखा हुआ था, 'Be your own sugar daddy.' इसके पास से चहल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं. कई यूजर्स का कहना है कि वह जानकर यह टी शर्ट पहनकर आए.

चहल के वकील ने दी जानकारी

युजवेंद्र चहल के वकील नितिन गुप्ता ने कहा कि दोनों की शादी खत्म हो गई है. कोर्ट ने तलाक की अर्जी स्वीकार कर ली है और अब दोनों का तलाक हो गया है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की 'कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने की मांग' वाली याचिका को स्वीकार किया था. जज माधव जामदार की पीठ ने फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया कि वह IPL में चहल की भागीदारी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को तलाक की याचिका पर फैसला करे. लेग स्पिनर को आईपीएल 2025 की ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था.

लंबे समय से रह रहे थे अलग

पीठ ने इस तथ्य पर ध्यान दिया कि दोनों पक्ष ढाई साल से अलग रह रहे थे और उन्होंने मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान एलिमनी देने के संबंध में सहमति की शर्तों का विधिवत पालन किया था. बता दें कि अगर पति और पत्नी एक साल या उससे ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं, तो वे आपसी सहमति से तलाक का आदेश प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी(2) के तहत, तलाक याचिका की प्रस्तुति की तारीख से कम से कम 6 महीने की वैधानिक कूलिंग-ऑफ अवधि प्रदान की जाती है, ताकि जोड़े के बीच समझौते और पुनर्मिलन की संभावनाओं का पता लगाया जा सके.

सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में एक ऐतिहासिक फैसले में कहा था कि 6 महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि अनिवार्य नहीं है और अगर कोर्ट को लगता है कि पार्टियों के फिर से साथ रहने की कोई संभावना नहीं है, तो वह इस शर्त को माफ कर सकता है.

महवश के साथ दिखे चहल

धनश्री और चहल ने 2020 में सगाई की और उसी साल दिसंबर में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी कर ली थी. 28 साल की डांसर धनश्री अपने फ्यूजन डांस परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में चहल को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान सोशल मीडिया स्टार आरजे महवश के बगल में बैठे दर्शकों के बीच देखा गया. हालांकि, यह पहली बार नहीं था जब दोनों को एक साथ जोड़ा गया हो. पिछले साल दिसंबर में क्रिसमस सेलिब्रेशन से क्रिकेटर के साथ आरजे महवश की एक तस्वीर वायरल हुई थी.

Read More
{}{}