trendingNow12647189
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

वैलेंटाइन डे पर युजवेंद्र चहल का दिल टूटने वाला पोस्ट, धनश्री ने लिखा- केक तो...

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma: भारत के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे. वह 72 वनडे में 121 और 80 टी20 में 96 विकेट ले चुके हैं.

वैलेंटाइन डे पर युजवेंद्र चहल का दिल टूटने वाला पोस्ट, धनश्री ने लिखा- केक तो...
Rohit Raj|Updated: Feb 15, 2025, 12:35 PM IST
Share

Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma: भारत के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में शामिल थे. वह 72 वनडे में 121 और 80 टी20 में 96 विकेट ले चुके हैं. इसके बावजूद टीम में उनकी जगह नहीं बन पा रही है. उनके ऊपर वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे स्पिनरों को वरीयता दी जा रही है. चहल को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी नहीं चुना गया है. इन सबके बीच उनका पर्सनल लाइफ भी ठीक नहीं चल रहा. 

चहल का क्रिप्टिक पोस्ट

चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों के तलाक की खबरें सामने आईं, लेकिन न तो चहल ने और न ही धनश्री ने इसकी पुष्टि की है. पिछले कुछ दिनों से दोनों ने दिल टूटने वाले कई पोस्ट शेयर किए हैं. चहल ने वैलेंटाइन डे पर कई तस्वीरों के साथ एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा था, ''जैसे आप हैं, वैसे ही आप पर्याप्त हैं. किसी को भी आपको अन्यथा महसूस न करने दें.''

 

 

ये भी पढ़ें: कैसे पागल लोग हैं...ट्राई सीरीज फाइनल में हारा पाकिस्तान तो भड़का पूर्व क्रिकेटर, बाबर आजम की लगाई क्लास

'आज केक तो बनता है'

हालांकि इस बात की कोई स्पष्टता नहीं थी कि पोस्ट वास्तव में किस बारे में था, लेकिन उनके फैंस का मानना कि इसका उनके निजी जीवन से कुछ लेना-देना हो सकता है. यह पोस्ट उनके वाइफ धनश्री से संबंधित हो सकता है. दूसरी ओर, वैलेंटाइन डे पर धनश्री ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वह जिम में ट्रेनिंग करती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आज केक तो बनता है.''

 

 

ये भी पढ़ें: ​चैंपियंस ट्रॉफी में टीम से इस बॉलर की होगी छुट्टी, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

भड़क उठी थीं धनश्री वर्मा

धनश्री ने दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहों के बीच नफरत फैलाने वालों की फटकार लगाई थी. उन्होंने एक लंबे पोस्ट में लिखा था, ''पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बेहद कठिन रहे हैं. वास्तव में परेशान करने वाली बात यह है कि तथ्यों की जांच के बिना आधारहीन लेखन और बेनाम ट्रोल द्वारा मेरे प्रतिष्ठा का चरित्र हनन किया जा रहा है. मैंने अपने नाम और अखंडता का निर्माण करने के लिए वर्षों तक कड़ी मेहनत की है. मेरा मौन कमजोरी का संकेत नहीं है, बल्कि ताकत का. जबकि नकारात्मकता ऑनलाइन आसानी से फैलती है, दूसरों को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुणा की आवश्यकता होती है. मैं अपने सत्य पर ध्यान केंद्रित करना और आगे बढ़ना चुनती हूं.''

Read More
{}{}