Ben Shelton vs Taylor Fritz: अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज और बेन शेल्टन ने कैनेडियन ओपन 2025 में कमाल कर दिया. दोनों खिलाड़ियों ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज की. इससे 15 साल में पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में 'ऑल-अमेरिकन' सेमीफाइनल तय हो गया है. 2010 में पिछली बार अमेरिका के दो खिलाड़ी एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भिड़े थे. अब फ्रिट्स और शेल्टन ने कमाल करते हुए टेनिस फैंस को चौंका दिया है.
फ्रिट्ज की जीत, शेल्टन ने रचा इतिहास
दूसरी वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज ने छठे वरीय आंद्रे रुबलेव को 6-3, 7-6 (4) से हराया. उन्होंने 20 एस लगाए, जिसमें से एक ने मैच को समाप्त कर दिया. इसके बाद, चौथे वरीय शेल्टन ने नौवें वरीय ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर को 6-3, 6-4 से हराया. 22 वर्षीय शेल्टन पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. फ्रिट्ज और शेल्टन के बीच मुकाबला बुधवार को होगा.
The semi-finals are set in the
Who are you rooting for?! @nbotoronto | #NBO25 pic.twitter.com/OBgWsygIqi
— ATP Tour (@atptour) August 6, 2025
ये भी पढ़ें: धोनी के 'चेले' और राशिद खान ने बरपाया कहर, चारो खाने चित्त हो गई केन विलियम्सन की सेना, डेविड वॉर्नर भी फेल
एंडी रॉडिक के बाद पहली बार
2010 में अमेरिका के एंडी रॉडिक और मार्डी फिश सिनसिनाटी ओपन में आमने-सामने हुए थे. तब रॉडिक ने फिश को हराया था. अब 2010 के बाद पहली बार किसी एटीपी 1000 टूर्नामेंट में दो अमेरिकी प्लेयर आमने-सामने होंगे.
ज्वेरेव ने हासिल की जीत
बुधवार के अन्य सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव का मुकाबला रूस के 11वें वरीय काचेनोव से होगा. ज्वेरेव 2017 में मॉन्ट्रियल में टूर्नामेंट के विजेता थे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को खेला जाएगा.