trendingNow12814987
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

आधी रात सो रहे थे आप...नीरज चोपड़ा ने 5400 किमी दूर लहरा दिया तिरंगा, 'गोल्डन बॉय' के सिर सजा एक और ताज

Neeraj Chopra Wins Golden Spike Meet: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने नई दिल्ली से 5400 किलोमीटर चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक मीट को जीत लिया. स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज इस टूर्नामेंट में पहली बार भाग लेने उतरे थे.

आधी रात सो रहे थे आप...नीरज चोपड़ा ने 5400 किमी दूर लहरा दिया तिरंगा, 'गोल्डन बॉय' के सिर सजा एक और ताज
Rohit Raj|Updated: Jun 25, 2025, 10:50 AM IST
Share

Neeraj Chopra Wins Golden Spike Meet: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने नई दिल्ली से 5400 किलोमीटर चेक गणराज्य के ओस्ट्रावा में गोल्डन स्पाइक मीट को जीत लिया. स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज इस टूर्नामेंट में पहली बार भाग लेने उतरे थे. उन्होंने 85.29 मीटर के थ्रो के साथ खिताब अपने नाम किया. पेरिस डायमंड लीग में कुछ ही दिन पहले मिली शानदार जीत के बाद ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने लगातार दूसरी इंटरनेशनल जीत के साथ अपनी निरंतरता साबित की.

धीमी शुरुआत के बाद शीर्ष पर पहुंचे

नीरज ने टूर्नामेंट की शुरुआत फाउल और दूसरे दौर के 83.45 मीटर के प्रयास के साथ की. इसने उन्हें अस्थायी रूप से तीसरे स्थान पर रखा. उन्होंने फिर तीसरे दौर में अपनी लय पकड़ी और भाले को 85.29 मीटर तक फेंका. यह एक ऐसा थ्रो जिसे कोई भी पीछे नहीं छोड़ पाया. उनके बाद के प्रयास 82.17 मीटर और 81.01 मीटर थे. अंत में उनके नाम एक और फाउल रहा.

ये भी पढ़ें: Dilip Doshi: नहीं रहा ग्रैग चैपल की टीम को चारों खाने चित करने वाला गेंदबाज, टीम इंडिया मेलबर्न में दिलाई थी ऐतिहासिक जीत

टूर्नामेंट में प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों की कमी

ओस्ट्रावा में टूर्नामेंट नीरज के शीर्ष प्रतिद्वंद्वी जूलियन वेबर की अनुपस्थिति में अपेक्षाकृत सामान्य था. साउथ अफ्रीका के डू स्मित 84.12 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि ग्रेनाडा के दो बार के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने 83.63 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. जर्मनी के रियो 2016 ओलंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर केवल 79.18 मीटर का प्रबंधन कर सातवें स्थान पर रहे.

ये भी पढ़ें: कमाल लाजवाब राहुल...ध्वस्त किया सुनील गावस्कर-राहुल द्रविड़ का महारिकॉर्ड, सईद अनवर को भी नहीं बख्शा

जेलेजनी की विरासत ने जीत को दिया अधिक अर्थ

नीरज के कोच जान जेलेजनी ने अपने शानदार करियर के दौरान गोल्डन स्पाइक नौ बार जीता था. वह स्टेडियम में मौजूद थे. इससे नीरज चोपड़ा को अतिरिक्त प्रेरणा मिली. 27 वर्षीय भारतीय एथलीट ने फिटनेस संबंधी चिंताओं के कारण पिछले दो संस्करणों में हिस्सा नहीं लिया था. वह इस प्रतिष्ठित मीट में पहली बार उतरे और खिताब जीत लिया. नीरज का अगला पड़ाव 5 जुलाई को बेंगलुरु में NC क्लासिक होगा. इसकी मेजबानी वह खुद कर रहे हैं.

Read More
{}{}