trendingNow12684010
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

कौन है वो शख्स जिसके सामने नीचे बैठ गए हिमंता बिस्वा सरमा? साइकिल से बनाएगा रिकॉर्ड

Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार (17 मार्च) को एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने Citizen First नीति के तहत अपने कार्यालय में करीब ढाई घंटे आमलोगों से मुलाकात की. इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने खास शख्स से मिलने के वाकये को सोशल मीडिया पर शेयर किए.

कौन है वो शख्स जिसके सामने नीचे बैठ गए हिमंता बिस्वा सरमा? साइकिल से बनाएगा रिकॉर्ड
Rohit Raj|Updated: Mar 17, 2025, 06:46 PM IST
Share

Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार (17 मार्च) को एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिसने सबको हैरान कर दिया. उन्होंने Citizen First नीति के तहत अपने कार्यालय में करीब ढाई घंटे आमलोगों से मुलाकात की. इस दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने खास शख्स से मिलने के वाकये को सोशल मीडिया पर शेयर किए. उन्होंने पैरा-एथलीट राकेश बानिक से मिलकर उनसे बातचीत की.

राकेश से प्रभावित हुए हिमंता

असम के मुख्यमंत्री ने राकेश से काफी देर तक बात की और फिर उनके सामने ही नीचे बैठ गए. इसे देखकर सभी हैरान हो गए. राकेश को भी कुछ देर तक विश्वास नहीं हुआ. हिमंता बिस्वा सरमा के इस कदम ने उन्हें भावुक कर दिया. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और लिखा, ''राकेश बानिक उन लोगों में से एक थे जिनसे मैंने आज अपने कार्यालय में मुलाकात की. वह एक मेहनती पैरा-एथलीट हैं, जो यूके से भारत तक साइकिल चलाकर असम को बढ़ावा देने की योजना बना रहे हैं. हमारे युवाओं में ऐसी दृढ़ता और समर्पण आने वाले सालों में असम की विकास कहानी को आगे बढ़ाएगा.''

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के एक्स-कैप्टन को इस टीम ने बनाया उपकप्तान, मेगा ऑक्शन में हुआ था 5 करोड़ का नुकसान

कौन हैं राकेश बानिक?

असम के नागांव जिले के रहने वाले राकेश बानिक  पैरासाइकलिस्ट हैं. उन्होंने हाल ही में इस बात का ऐलान किया था कि वह रूस के मास्को से गुवाहाटी तक 9 हजार किलोमीटर का लंबा सफर साइकिल से तय करेंगे. ‘वोल्गा से ब्रह्मपुत्र’ नामक यह महत्वाकांक्षी यात्रा किसी दिव्यांग साइकिल चालक द्वारा भारत की पहली लंबी दूरी की यात्रा होगी.

 

 

ये भी पढ़ें: IPL Captains Salary: 27 करोड़ का कप्तान...आईपीएल में किस कैप्टन की कितनी सैलरी? यहां देख लें पूरी लिस्ट

इन देशों से गुजरेगी यात्रा

अपने दोस्तों और परिवार के समर्थन से राकेश चार महीने की इस लंबी यात्रा पर निकलेंगे. यात्रा कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, चीन, तिब्बत और नेपाल से होते हुए सिलीगुड़ी के रास्ते भारत में प्रवेश करेगी अप्रैल के पहले सप्ताह में मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास से उनकी यात्रा की शुरुआत की जाएगी.

Read More
{}{}