trendingNow12421380
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

7 गोल्ड...29 मेडल्स, पैरालंपिक में नई शक्ति बनने की ओर भारत, पेरिस से देश को क्या मिला?

India in Paris Paralympics 2024: दिव्यांगता को चुनौती देते हुए भारत के पैरा एथलीटों ने पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है. अधिकांश अनुभवी खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. उन्हें युवा खिलाड़ियों का साथ मिला और इस तरह भारत ने कुल 29 मेडल अपने नाम किए.

7 गोल्ड...29 मेडल्स, पैरालंपिक में नई शक्ति बनने की ओर भारत, पेरिस से देश को क्या मिला?
Rohit Raj|Updated: Sep 09, 2024, 10:04 AM IST
Share

India in Paris Paralympics 2024: दिव्यांगता को चुनौती देते हुए भारत के पैरा एथलीटों ने पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है. अधिकांश अनुभवी खिलाड़ियों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया. उन्हें युवा खिलाड़ियों का साथ मिला और इस तरह भारत ने कुल 29 मेडल अपने नाम किए. यह पैरालंपिक इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस बार मेडल की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत पैरालंपिक में नई शक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है.

ट्रैक एंड फील्ड का दबदबा

मेडल टैली में भारत की सफलता का एक बड़ा कारण ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है. इसमें ही भारत को कुल 17 मेडल मिले हैं. रेसर प्रीति पाल ने महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर टी35 श्रेणी में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया. जूडो में कपिल परमार ने पुरुषों के 60 किग्रा जे1 वर्ग में ब्रॉन्ज जीतकर भारत को इस खेल में पहला मेडल दिलाया.

ये भी पढ़ें: Asian Champions Trophy: दनादन बरसे गोल...डिफेंडिंग चैंपियन भारत की धमाकेदार शुरुआत, पहले मैच में चीन को रौंदा

तीरंदाजी और क्लब थ्रो में ऐतिहासिक जीत

तीरंदाज हरविंदर सिंह और क्लब थ्रो खिलाड़ी धर्मबीर ने क्रमशः तीरंदाजी और क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंचाया. हाथों के बिना पैदा हुई तीरंदाज शीतल देवी ने भी मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीतकर देश का गौरव बढ़ाया.

सुमित अंतिल और अवनि लेखरा का दबदबा

जेवलिन थ्रो प्लेयर सुमित अंतिल और निशानेबाज अवनि लेखरा ने भी अपने-अपने इवेंट में गोल्ड जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. सुमित ने लगातार दूसरी बार जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर अपना ही पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, लेखरा ने एयर राइफल एसएच1 फाइनल में दबदबा बनाया.

ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल क्रिकेट में ये हैं 20000 से ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज, लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम

बैडमिंटन में नया सितारा

बैडमिंटन खिलाड़ी कुमार नितेश ने भी एक रोमांचक फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हराकर स्वर्ण पदक जीता. भारत ने पैरालंपिक खेलों में अपनी क्षमता साबित कर दी है. अगर देश पैरा तैराकी जैसे अन्य खेलों पर भी ध्यान केंद्रित करे तो भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

भारत को किस खेल में कितने मेडल मिले






खेल गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल
एथलेटिक्स 4 6 7 17
बैडमिंटन 1 2 2 5
शूटिंग 1 1 2 4
तीरंदाजी 1 0 1 2
जुडो 0 0 1 1
टोटल 7 9 13 29

भारत के लिए मेडल जीतने वाले प्लेयर्स




मेडल नाम खेल
गोल्ड अवनी लेखरा शूटिंग
गोल्ड कुमार नितेश बैडमिंटन
गोल्ड सुमित अंतिल एथलेटिक्स
गोल्ड हरविंदर सिंह तीरंदाजी
गोल्ड धरमबीर नैन एथलेटिक्स
गोल्ड प्रवीण कुमार हाई जंप
गोल्ड नवदीप सिंह जेवलिन थ्रो
सिल्वर मनीष नरवाल शूटिंग
सिल्वर निषाद कुमार एथलेटिक्स
सिल्वर योगेश कथुनिया एथलेटिक्स
सिल्वर तुलसीमथी मुरुगेसन बैडमिंटन
सिल्वर सुहास यथीराज बैडमिंटन
सिल्वर अजीत सिंह यादव एथलेटिक्स
सिल्वर शरद कुमार हाई जंप
सिल्वर सचिन खिलारी एथलेटिक्स
सिल्वर प्रणव सूर्मा एथलेटिक्स
ब्रॉन्ज मोना अग्रवाल शूटिंग
ब्रॉन्ज प्रीति पाल एथलेटिक्स
ब्रॉन्ज रुबिना फ्रांसिस शूटिंग
ब्रॉन्ज प्रीति पाल एथलेटिक्स
ब्रॉन्ज मनीषा रामादास बैडमिंटन
ब्रॉन्ज शीतल देवी, राकेश कुमार तीरंदाजी
ब्रॉन्ज निथ्या शिवन बैडमिंटन
ब्रॉन्ज दीप्ति जीवनजी एथलेटिक्स
ब्रॉन्ज मरियप्पन थंगावेलु हाई जंप
ब्रॉन्ज सुंदर सिंह गुर्जर एथलेटिक्स
ब्रॉन्ज कपिल परमार जुडो
ब्रॉन्ज होकातो होतोजे सेमा एथलेटिक्स
ब्रॉन्ज सिमरन शर्मा एथलेटिक्स
Read More
{}{}