trendingNow12795335
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

यह स्वीकार नहीं है....हॉन्ग कॉन्ग से हारी टीम इंडिया तो फूटा पार्थ जिंदल का गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास

AFC Asian Cup qualifiers India vs Hong Kong: भारतीय फुटबॉल टीम का खराब प्रदर्शन मंगलवार (10 जून) को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर में भी जारी रहा. टीम इंडिया को मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने भारत के 2027 एएफसी एशियाई कप के लिए क्वालिफाई करने की संभावनाओं को खतरे में डाल दिया है.

यह स्वीकार नहीं है....हॉन्ग कॉन्ग से हारी टीम इंडिया तो फूटा पार्थ जिंदल का गुस्सा, जमकर निकाली भड़ास
Rohit Raj|Updated: Jun 10, 2025, 11:01 PM IST
Share

AFC Asian Cup qualifiers India vs Hong Kong: भारतीय फुटबॉल टीम का खराब प्रदर्शन मंगलवार (10 जून) को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर में भी जारी रहा. टीम इंडिया को मैच में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने भारत के 2027 एएफसी एशियाई कप के लिए क्वालिफाई करने की संभावनाओं को खतरे में डाल दिया है. थाईलैंड के खिलाफ हार और घर में बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ के बाद टीम का प्रदर्शन इस मैच में भी नहीं सुधरा.

कम रैंक वाली टीम से हारी टीम इंडिया

भारत फीफा रैंकिंग में 127वें स्थान पर है जबकि हॉन्ग कॉन्ग 153वें स्थान पर है. इस हार से आईएसएल क्लब बेंगलुरु एफसी के मालिक पार्थ जिंदल गुस्से में आ गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली और ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) पर गुस्सा निकाला.

ये भी पढ़ें: जिस टीम से खेले युवराज-पुजारा, उसमें ऋतुराज गायकवाड़ की एंट्री, इंग्लैंड में नहीं मिला मौका तो उठाया बड़ा कदम

जिंदल ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

जिंदल ने एक्स पर पोस्ट किया, ''यह पूरी तरह से अस्वीकार्य भारतीय फुटबॉल है. किसी भी परिस्थिति में पर्याप्त नहीं है. एआईएफएफ (AIFF) द्वारा गहन आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है. यह वह नहीं है जिसके लिए हम सभी भारतीय फुटबॉल के प्रेमी और समर्थक अपनी मेहनत की कमाई और प्रयास खर्च करते हैं.एक ऐसा मैनेजर और सिस्टम लाएं जो काम करे. यह सही समय है. ऐसे परिणाम देखने के लिए बहुत अधिक प्रयास किया जाता है.''

 

 

ये भी पढ़ें: इस क्रिकेटर की लड़कियां हैं कमजोरी...500 से ज्यादा महिलाओं के साथ हुआ हमबिस्तर, खुलासे से चौंक गई दुनिया

आखिरी समय में मिली हार

भारत और हॉन्ग कॉन्ग दोनों के अपने-अपने मौके थे, लेकिन इस महत्वपूर्ण 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के कड़े मुकाबले वाले पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई. दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में रेफरी ने हॉन्ग कॉन्ग को पेनल्टी दी. भारतीय गोलकीपर विशाल कैथ गोललाइन से बाहर आए और गेंद को सुरक्षित करने की कोशिश की, लेकिन माइकल उडेबुलुजोर से टकरा गए. स्टीफन पेरेरा (90+4) ने  पेनल्टी किक पर गोल दाग दिया और अपनी टीम को जीत दिला दी. इससे पहले भारतीय कोच मैनुअल मार्केज ने अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री को शुरुआती इलेवन से बाहर रखा था.

Read More
{}{}