trendingNow12521007
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

शर्मनाक...इस साल एक भी मैच नहीं जीती टीम इंडिया, 2024 का आखिरी मुकाबला भी हुआ ड्रॉ

India vs Malaysia Football Highlights: भारतीय फुटबॉल टीम के लिए साल 2024 भूलने वाला रहा है. उसे इस साल एक भी जीत हासिल नहीं हुई. मलेशिया के खलाफ हैदराबाद में उसका मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. यह मैच इस साल टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला था.

शर्मनाक...इस साल एक भी मैच नहीं जीती टीम इंडिया, 2024 का आखिरी मुकाबला भी हुआ ड्रॉ
Rohit Raj|Updated: Nov 19, 2024, 02:43 PM IST
Share

India vs Malaysia Football Highlights: भारतीय फुटबॉल टीम के लिए साल 2024 भूलने वाला रहा है. उसे इस साल एक भी जीत हासिल नहीं हुई. मलेशिया के खलाफ हैदराबाद में उसका मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ. यह मैच इस साल टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला था. गच्चीबौली स्टेडियम में हुए मैच में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया और मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ. इस साल भारत ने 11 मैच खेले हैं, जिसमें से दो मैच अफगानिस्तान के खिलाफ और दो मैच मॉरीशस के खिलाफ खेले गए.

राहुल भेके ने किया इकलौता गोल

मलेशिया के खिलाफ हुए मैच में गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू की गलती की वजह से मलेशिया को बढ़त मिल गई थी. हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम ने संभलकर खेल दिखाया और राहुल भेके के गोल की मदद से बराबरी कर ली. नए कोच मनोलो मार्केज ने टीम में कुछ बदलाव किए हैं और खिलाड़ियों ने भी उनकी रणनीति को समझने की कोशिश की है. ब्रैंडन फर्नांडीस और लालियानज़ुआला छंगते ने अच्छा खेल दिखाया.

ये भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2025: दिल्ली कैपिटल्स से क्यों अलग हुए? भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने तोड़ी चुप्पी

टीम को खल रही सुनील छेत्री की कमी

भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती सुनील छेत्री की जगह लेने वाले स्ट्राइकर की तलाश है.  इस मैच में इरफान यादव ने डेब्यू किया और अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, भारतीय टीम को अभी भी एक ऐसे स्ट्राइकर की जरूरत है जो गोल दाग सके. अगले साल मार्च में होने वाले एशियन कप क्वालीफायर के लिए भारत को अभी काफी काम करना है. टीम को रक्षात्मक और आक्रामक दोनों मोर्चों पर सुधार करना होगा.

 

 

ये भी पढ़ें: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का क्रेज, 10 साल की बच्ची का कमाल, रवि शास्त्री-ब्रेट ली और माइकल वॉन का लिया इंटरव्यू

मार्केज की कोचिंग में था चौथा मैच

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में मनोलो मार्केज का यह चौथा मैच था, लेकिन अब तक उनकी कोचिंग में टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है. इस परिणाम की बदौलत भारत 2024 में जीत से वंचित रह गया. भारत ने मॉरीशस के साथ 0-0 से ड्रा खेला और इंटरकॉन्टिनेंटल कप में सीरिया से 0-3 से हार गया. भारत को अपने पिछले दोस्ताना मैच में वियतनाम ने 1-1 से बराबरी पर रोका था.

Read More
{}{}