trendingNow12383895
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

मनु ने अफवाहों को किया दरकिनार, बोलीं मेरे या नीरज के बीच वैसा कुछ भी नहीं…


नीरज चोपड़ा और मनु भाकर को लेकर चल रहे शादी की अफवाहों पर मनु ने विराम लगा दिया है. पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले इन दोनों खिलाड़ियों की बातचीत का एक वीडियो आने के बाद यह अफवाह शुरू हुई थी.   

मनु ने अफवाहों को किया दरकिनार, बोलीं मेरे या नीरज के बीच वैसा कुछ भी नहीं…
Zee News Desk|Updated: Aug 14, 2024, 05:21 PM IST
Share

दरअसल ये अफवाह वहां से शुरू हुई जब मनु भाकर की मां नीरज चोपड़ा के सिर पर हाथ रखवाकर वादा लेते नजर आई थीं. तभी से इन दोनों की शादी की खबरें चल रही थीं. मनु ने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता है. 

अफवाहों से साफ किया इंकार 
शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक की कामयाबी पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ‘मेरे या नीरज के बीच वैसा कुछ भी नहीं है जैसी बात हो रही है. वे मेरे सीनियर खिलाड़ी हैं.’

भगवद्गीता से मोटिवेशन 
मनु भाकर ने पेरिस 2024 में पहला मेडल जीतने के बाद कहा था कि उन्हें इसमें गीता से भी मदद मिली. मनु ने बताय कि वो गीता पढ़कर अपने जीवन की समस्याओं को हल करती हैं. 

करती हैं रोज एक्सरसाइज और योग 
मनु ने कहा कि वो रोजाना सुबह योग करती हैं. और यह उनके जीवन का हिस्सा बन गया है.   

 

Read More
{}{}