trendingNow12709070
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

टूट जाएगी महान बॉक्सर मैरी कॉम की शादी? 20 साल पहले थामा था इस फुटबॉलर का हाथ, फिल्मी है लव स्टोरी

Mary Kom Onler Love Story: भारत की महान बॉक्सर एम सी मैरी कॉम और उनके पति करुंग ओन्खोलर (ऑनलर) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. ऐसी खबरें आई हैं कि दोनों तलाक की तरफ बढ़ रहे हैं. मैरी कॉम बॉक्सिंग इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ी हैं.

टूट जाएगी महान बॉक्सर मैरी कॉम की शादी? 20 साल पहले थामा था इस फुटबॉलर का हाथ, फिल्मी है लव स्टोरी
Rohit Raj|Updated: Apr 07, 2025, 05:43 PM IST
Share

Mary Kom Onler Love Story: भारत की महान बॉक्सर एम सी मैरी कॉम और उनके पति करुंग ओन्खोलर (ऑनलर) के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. ऐसी खबरें आई हैं कि दोनों तलाक की तरफ बढ़ रहे हैं. मैरी कॉम बॉक्सिंग इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ी हैं. उन्होंने 20 साल पहले ऑनलर से शादी की थी. दोनों ने अभी तक तलाक की कार्यवाही शुरू नहीं की है, लेकिन इसकी संभावना है.

2022 में शुरू हुआ तनाव

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच तनाव 2022 के मणिपुर विधानसभा चुनावों में ऑनलर की हार के बाद शुरू हुआ था. इस दौरान परिवार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ. रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्सर और उनके चार बच्चे फरीदाबाद में रह रहे हैं, जबकि उनके पति कुछ परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली में रह रहे हैं.

बिजनेस पार्टनर के साथ रिश्ते में मैरी कॉम?

मैरी कॉम और ऑनलर के अलग होने की खबरों के बीच एक बड़ी बात यह भी सामने आई है कि महान बॉक्सर एक बिजनेसमैन के साथ रिश्ते में हैं. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफवाहें तेज हैं कि मैरी कॉम ने अपने पति से अलग होने के बाद फिर से प्यार पा लिया है और वह अपने बिजनेस पार्टनर को डेट कर रही हैं, जो एक अन्य बॉक्सर का पति है.

ये भी पढ़ें: CSK का कवरेज नहीं...यूट्यूब चैनल को लेकर फंस गए अश्विन, विवाद बढ़ा तो किया बड़ा फैसला

कौन हैं हितेश चौधरी?

मैरी कॉम के बिजनेस पार्टनर और मैरी कॉम फाउंडेशन के अध्यक्ष हितेश चौधरी हैं. उनका ओलंपिक विजेता बॉक्सर के साथ संबंध बताया जा रहा है. उन्होंने भी मैरी कॉम के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. इससे अफवाहों को और हवा मिली है. हितेश चौधरी पेशे से क्रिकेटर हैं जो अब मैरी कॉम के साथ बिजनेस संभाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कम नहीं हो रही सनराइजर्स के कोच की हेकड़ी, लगातार 4 हार के बाद भी दिखाया 'घमंड'

मैरी कॉम-ऑनलर की प्रेम कहानी

मैरी कॉम और ऑनलर की प्रेम कहानी को प्रियंका चोपड़ा और दर्शन कुमार अभिनीत बॉक्सर की उनकी नाम की बायोपिक में भी दिखाया गया था. दोनों ने 2000 में डेटिंग शुरू की और पांच साल बाद 2005 में शादी कर ली. पेशे से फुटबॉलर ऑनलर ने अपने करियर से पहले अपनी पत्नी के करियर को प्राथमिकता दी, ताकि वह देश का गौरव बन सकें. वह घर पर रहे, घर की देखभाल की और बच्चों का पालन-पोषण किया. दूसरी ओर, मैरी कॉम ने कई मेडल जीते और देश का नाम रोशन किया.

Read More
{}{}