trendingNow12725842
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

पंचकुला में नहीं अब इस शहर में होगा 'नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट', पाकिस्तानी अरशद नदीम को भी भेजा न्योता

Neeraj Chopra Classic Javelin Tournament: नीरज चोपड़ा क्लासिक जेवलिन टूर्नामेंट का पहला चरण पर्याप्त रोशनी की कमी के कारण 24 मई को पंचकुला में नहीं हुआ. अब यह बेंगलुरू के कांतिरावा स्टेडियम में कराया जाएगा. इसमें दुनिया के कई स्टार एथलीट हिस्सा लेंगे.

पंचकुला में नहीं अब इस शहर में होगा 'नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट', पाकिस्तानी अरशद नदीम को भी भेजा न्योता
Rohit Raj|Updated: Apr 21, 2025, 09:12 PM IST
Share

Neeraj Chopra Classic Javelin Tournament: नीरज चोपड़ा क्लासिक जेवलिन टूर्नामेंट का पहला चरण पर्याप्त रोशनी की कमी के कारण 24 मई को पंचकुला में नहीं हुआ. अब यह बेंगलुरू के कांतिरावा स्टेडियम में कराया जाएगा. इसमें दुनिया के कई स्टार एथलीट हिस्सा लेंगे. दिग्गज थ्रोअर एंडरसन पीटर्स और थॉमस रोहलर ने भागीदारी की पुष्टि कर दी है. ग्रेनेडा के पीटर्स दो बार के विश्व चैंपियन हैं और रोहलर 2016 ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता हैं. चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तानी ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम को भी आमंत्रित किया है जिन्होंने अभी तक भागीदारी की पुष्टि नहीं की है.

अरशद को भेजा निमंत्रण: नीरज चोपड़ा

चोपड़ा ने ‘वर्चुअल मीडिया’ बातचीत में पत्रकारों से कहा, ''मैंने अरशद को निमंत्रण भेजा है और उन्होंने कहा है कि वह अपने कोच से चर्चा करने के बाद मुझसे संपर्क करेंगे। अभी तक उन्होंने भागीदारी की पुष्टि नहीं की है.'' विश्व एथलेटिक्स द्वारा इस प्रतियोगिता को श्रेणी ए का दर्जा दिया गया है जिसने भी अपने कैलेंडर में इस टूर्नामेंट के स्थल का नाम बदल दिया है. चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैं चाहता था कि यह प्रतियोगिता पंचकुला में आयोजित हो, लेकिन वहां स्टेडियम में रोशनी की व्यवस्था से संबंधित कुछ मुद्दे हैं. विश्व एथलेटिक्स अंतरराष्ट्रीय प्रसारण के लिए 600 ‘लक्स’ (प्रकाश की तीव्रता का माप) की रोशनी चाहती थी लेकिन पंचकुला में इतनी रोशनी उपलब्ध नहीं थी और इसे तैयार करने में समय लगेगा.''

कर्नाटक के मुख्यमंत्री से की बात

27 वर्षीय नीरज ने कहा, ‘‘इसलिए इस साल हमने प्रतियोगिता को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में स्थानांतरित करने का फैसला किया है. मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की है. टूर्नामेंट के सफल आयोजन के हर पहलू का ध्यान रखने के लिए हमारे पास जेएसडब्ल्यू की टीम है. मुझे लगता है कि बेंगलुरु में शाम का मौसम इस टूर्नामेंट, खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए ‘परफेक्ट’ होगा. ''

ये भी पढ़ें: सबसे तेज तिहरा शतक...कौन तोड़ेगा वीरेंद्र सहवाग का महारिकॉर्ड? तीन धुरंधर खिलाड़ी हैं दावेदार

नीरज का सपना होगा पूरा

नीरज चोपड़ा ने कहा, ''हमारी कोशिश प्रशंसकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव और विदेशी प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ आतिथ्य प्रदान करना है.'' इस टूर्नामेंट का आयोजन चोपड़ा और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) और विश्व एथलेटिक्स के सहयोग से संयुक्त रूप से किया जाएगा, जिसमें शीर्ष वैश्विक और भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी भाग लेंगे. चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैं इस टूर्नामेंट के आयोजन में काफी जुड़ा हुआ हू. लंबे समय से मेरा सपना भारत में इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित करना रहा है. अब इसका आयोजित होना मेरे लिए सपना सच होने जैसा है.''

दिग्गज एथलीट लेंगे भाग

नीरज चोपड़ा ने नाम बताए बिना कहा, "कुछ और यूरोपीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे. पेरिस ओलंपिक में फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले एक ब्राजीलियाई एथलीट ने भी भागीदारी की पुष्टि की है. मैं भी प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं. कल मैंने रोहित (यादव) से बात की और तीन से चार भारतीय प्रतिस्पर्धा करेंगे. टोक्यो (सितंबर में) में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए रैंकिंग अंक प्राप्त करने का यह एक बहुत अच्छा मौका होगा.''

ये भी पढ़ें: IPL 2025: बेंच गर्म कर रहे करोड़पति...नटराजन से गुरबाज तक, अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए ये 5 धुरंधर

कैसे पड़ा टूर्नामेंट का नाम?

नीरज ने कहा कि उनके वर्तमान कोच जान जेलेजनी ने सुझाव दिया कि इस प्रतियोगिता का नाम भारतीय सुपरस्टार के नाम पर रखा जाना चाहिए. चोपड़ा ने कहा, ''मैं इस टूर्नामेंट के बारे में अपने कोच जेलेजनी से बात कर रहा था और उन्होंने कहा कि अगर इसका नाम मेरे नाम पर रखा जाए तो यह अच्छा होगा. कुछ मशहूर खिलाड़ियों के नाम पर कुछ टूर्नामेंट कराए जाते हैं जिससे मैं काफी प्रेरित होता था जैसे मोंडो क्लासिक और किप केनो क्लासिक, जो सभी खिलाड़ियों के नाम पर आयोजित होते हैं.'' उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा क्लासिक एक वार्षिक प्रतियोगिता होगी और उम्मीद जताई कि भविष्य में भाला फेंक के अलावा अन्य स्पर्धायें भी इसमें शामिल की जाएंगी. चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैं यह बताना चाहता हूं कि यह टूर्नामेंट वार्षिक रहेगा. अभी यह सिर्फ पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा होगी, लेकिन भविष्य में मुझे उम्मीद है कि महिलाओं की स्पर्धा और अन्य स्पर्धा भी इसमें जोड़ी जाएंगी.''

Read More
{}{}