trendingNow12369380
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

Olympic 2024: एक नहीं 8 बार गोल्ड जीत चुकी है भारतीय हॉकी टीम, गोल्डन इतिहास जान हो जाएगा गर्व से सीना चौड़ा

Olympic 2024: इस समय फ्रांस के पेरिस में ओलंपिक(Olympic) खेलों की धूम है, आज अपने इस आर्टिकल में हम बात कर रहे भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक के गोल्डन इतिहास की.

Olympic 2024: एक नहीं 8 बार गोल्ड जीत चुकी है भारतीय हॉकी टीम, गोल्डन इतिहास जान हो जाएगा गर्व से सीना चौड़ा
Zee News Desk|Updated: Aug 05, 2024, 04:30 PM IST
Share

Indian Hockey In Olympic: इस समय फ्रांस के पेरिस में ओलंपिक(Olympic) खेलों की धूम है. ओलंपिक 2024 (Olympic 2024) में दुनिया भर से खिलाड़ी भाग ले रहे जो अपने देश को मेडल दिलाने की पूरी तरीके से कोशिश कर रहे है. दुनिया की और देशों की तरह भारत के खिलाड़ी भी अपना दम दिखला रहे है. आज अपने इस आर्टिकल में हम बात कर रहे भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक के गोल्डन इतिहास की. भारतीय हॉकी टीम ( Indian Hockey Team) ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा है. इससे पहले हॉकी टीम ने 52 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया था. तो आइए जानते है भारतीय हॉकी टीम के गोल्डन इतिहास के बारे में.

 

ओलंपिक में भारतीय हॉकी 

1928 में हॉकी को ओलंपिक में स्थायी मान्यता दी गयी थी. 1928 में भारतीय हॉकी टीम  ( Indian Hockey Team) ने एम्सटर्ड ओलंपिक में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था. भारतीय हॉकी टीम ने अब तक ओलंपिक के इतिहास में कुल 12 पदक जीते है. जिसमें से 8 स्वर्ण पदक है.आपको बता दे कि भारतीय हॉकी टीम ने अपना लॉस्ट गोल्ड मेंडल 1980 के मॉस्को ओलंपिक में जीता था. इन गोल्ड मेंडल को दिलानें में मेजर ध्यानचंद और बलबीर सिंह की अहम भूमिका थी.

 

सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी किया है अपने नाम

आपको बता दे कि भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड के अलावा अब तक एख सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी है. अब आने वाले मुकाबले में देखना ये होगा कि भारतीय टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाती है कि नहीं.

 

सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर 

भारतीय हॉकी टीम  ( Indian Hockey Team) की ओलंपिक 2024 के सेमीफाइनल में जर्मनी से होगा. सेमीफाइनल का ये मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाऐगा.

 
Read More
{}{}