trendingNow12769444
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

नीरज चोपड़ा के 'करीबी दोस्त नहीं' कमेंट पर अरशद नदीम का आया रिएक्शन, IND-PAK तनातनी पर कह दी ऐसी बात

नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम के बीच संबंधों को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा चल रही है. खासकर नीरज चोपड़ा के हालिया 'करीबी दोस्त नहीं' वाले बयान के बाद यह टॉपिक काफी चर्चा में रहा. अब नीरज के इसी कमेंट पर अरशद नदीम का भी इस पर रिएक्शन आया है.

नीरज चोपड़ा के 'करीबी दोस्त नहीं' कमेंट पर अरशद नदीम का आया रिएक्शन, IND-PAK तनातनी पर कह दी ऐसी बात
Shivam Upadhyay|Updated: May 23, 2025, 01:26 AM IST
Share

Arshad Nadeem Reaction on Neeraj Chopra Comment: नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के भाला फेंक एथलीट अरशद नदीम के बीच संबंधों को लेकर पिछले कुछ समय से काफी चर्चा चल रही है. खासकर नीरज चोपड़ा के हालिया 'करीबी दोस्त नहीं' वाले बयान के बाद यह टॉपिक काफी चर्चा में रहा. अब नीरज के इसी कमेंट पर अरशद नदीम का भी इस पर रिएक्शन आया है. अरशद ने भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन को लेकर भी बयान दिया है.

नीरज चोपड़ा ने क्या कहा था?

दोहा डायमंड लीग से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीरज चोपड़ा ने स्पष्ट किया था कि उनका और अरशद नदीम का 'बहुत मजबूत रिश्ता नहीं है' और वे 'कभी करीबी दोस्त नहीं थे'. उन्होंने यह भी कहा था कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण अब उनके बीच बातचीत पहले जैसी नहीं रहेगी. नीरज ने कहा था कि यदि कोई उनसे सम्मान से बात करता है, तो वह भी सम्मान से ही बात करते हैं और खिलाड़ी होने के नाते बातचीत जरूर होती है. उन्हें सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, जब उन्होंने अरशद को बेंगलुरु में एक प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया था, जो बाद में स्थगित हो गई थी.

अरशद नदीम का रिएक्शन

नीरज चोपड़ा के इस बयान पर जब अरशद नदीम से आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया, तो उन्होंने बहुत सतर्कता से जवाब दिया. अरशद नदीम ने सीधे तौर पर नीरज चोपड़ा के बयान पर कुछ बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'भारत के साथ चल रहे तनाव के कारण मैं नीरज के बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक गांव से हूं और मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मैं और मेरा परिवार हमेशा अपनी सेना के साथ खड़ा रहेगा.'

अरशद नदीम का यह बयान भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक और सैन्य तनाव की पृष्ठभूमि में आया है. उनके जवाब से यह साफ झलकता है कि दोनों देशों के बीच के संबंध खिलाड़ियों के व्यक्तिगत रिश्तों पर भी असर डाल रहे हैं. अरशद ने राष्ट्रीय भावना को प्राथमिकता देते हुए अपने देश की सेना के प्रति समर्थन व्यक्त किया और नीरज के साथ अपने संबंधों पर ज्यादा कुछ कहने से बचते दिखे.

नीरज के 90 मीटर थ्रो पर दिया ये बयान

हालांकि, जब नीरज के दोहा डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन (90.23 मीटर थ्रो) के बारे में पूछा गया, तो अरशद ने बस इतना कहा, 'यह उनके लिए अच्छा है.' उन्होंने यह भी दोहराया कि उनका लक्ष्य हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा करना और एक दिन 100 मीटर का आंकड़ा छूना है.

Read More
{}{}