trendingNow12404235
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

IPL का ही हमशक्ल है साउथ अफ्रीका की ये लीग, नए स्पॉन्सर और नई जर्सी में नजर आएगी टीम

SA 20 Teams: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने डफाबेट को प्रोटियास मेन्स और वीमन्स की टीमों के लिए आधिकारिक टीम एसोसिएट स्पॉन्सर के रूप में अनाउंस किया है. इस तीन साल के समझौते के तहत, डफाबेट का लोगो दोनों टीमों की जर्सी पर दिखाई देगा.

 
IPL का ही हमशक्ल है साउथ अफ्रीका की ये लीग, नए स्पॉन्सर और नई जर्सी में नजर आएगी टीम
Alkesh Kushwaha|Updated: Aug 28, 2024, 04:15 PM IST
Share

South Africa T20 League: क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने डफाबेट को प्रोटियास मेन्स और वीमन्स की टीमों के लिए आधिकारिक टीम एसोसिएट स्पॉन्सर के रूप में अनाउंस किया है. इस तीन साल के समझौते के तहत, डफाबेट का लोगो दोनों टीमों की जर्सी पर दिखाई देगा. ये लोगो पहली बार इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले T20 मैच में दिखाई देगा.

यह साझेदारी CSA के ग्लोबल ब्रांडों के साथ अच्छे संबंध बनाने के प्रयास को मजबूत करेगी. सीएसए के प्रमुख फोलेटसी मोसेकी ने कहा, "हम डफाबेट का वेलकम करते हैं. हम अगले कुछ सालों में उनके साथ मजबूत साझेदारी बनाने की उम्मीद करते हैं." उन्होंने आगे कहा, "हम स्पोर्ट्स गेमिंग में एक प्रमुख कंपनी के साथ साझेदारी करने के लिए रोमांचित हैं. इससे हमें अपनी पहुंच बढ़ाने और वैश्विक प्लेटफार्म्स पर नए दर्शकों से जुड़ने में मदद मिलेगी. हम एक ऐसे सहयोग की उम्मीद करते हैं जो प्रोटियास मेन्स और प्रोटियास वीमन्स दोनों के लिए वैल्यूएबल रूटमैट तैयार करेगा." 

Dafabet के प्रायोजन प्रमुख जॉन क्रूज ने कहा, "हम क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ साझेदारी करने पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. जैसे-जैसे हम खेल में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हैं, सीएसए के साथ सहयोग करने से हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी. हम अपने सहयोग को जारी रखने की उम्मीद करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."

Dafabet खेल गेमिंग में एक मशहूर नाम है और कई खेल आयोजनों और टीमों, जिनमें क्रिकेट भी शामिल है, के टॉप ग्लोबल स्पॉन्सर्स में से एक है. दक्षिण अफ्रीका में, Dafabet 2021 से वारियर्स का और 2022 से सेंट जॉर्ज पार्क का नाम पहले ही जुड़ा हुआ है.

Read More
{}{}