trendingNow12662051
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

1 करोड़ और फॉर्च्यूनर... दहेज के जंजाल में फंसे Deepak Hooda, उत्पीड़न के लगे आरोप

खेल जगत में पिछले महीनों से कई रिश्तों में दरार के चर्चे देखने को मिले हैं. पिछले साल हर्दिक पांड्या का तलाक हुआ और फिर युजवेंद्र चहल. अब खबर कबड्डी से है, भारतीय टीम के कप्तान पर दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लग गए हैं.  

Sweety Boora
Sweety Boora
Kavya Yadav|Updated: Feb 26, 2025, 05:41 PM IST
Share

खेल जगत में पिछले महीनों से कई रिश्तों में दरार के चर्चे देखने को मिले हैं. पिछले साल हर्दिक पांड्या का तलाक हुआ और फिर युजवेंद्र चहल. अब खबर कबड्डी से है, भारतीय टीम के कप्तान पर दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लग गए हैं. हरियाणा के दीपक हुड्डा पर उनकी वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने उनपर गंभीर आरोप लगाए. अब शादी टूटने की नौबत आ चुकी है. 

कोर्ट में पहुंचा केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वीटी बूरा ने कोर्ट में दहेज उत्पीड़न का केस भी दायर कर दिया है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुची हुई है. स्वीटी बूरा हाल ही में चर्चा में आई थीं, जब उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. दीपक पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने एक करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर कार की मांग की थी. 

मारपीट के भी आरोप

इस मामले की जानकारी हिसार के एसपी से मिली. एसपी शशांक कुमार सावन ने जांच के लिए दीपक को बुलाया लेकिन वह नहीं आए. हिसार पुलिस के मुताबिक बूरा की फैमिली ने उनकी शादी में एक करोड़ से भी ज्यादा रुपये खर्च किए थे. 4 दिन पहले दीपक और उनकी बहन ने फॉर्च्यूनर की मांग की और साथ ही उनके खेल को छुड़वाने का दबाव भी बनाया. शिकायत के मुताबिक उन्हें अक्टूबर 2024 में उन्हें मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया गया.

ये भी पढ़ें... Champions Trophy: बांग्लादेश से भी थरथरा रहा पाकिस्तान, यहां भी लुटी इज्जत तो लग जाएगा पुराना 'दाग', डरावने हैं आंकड़े

दीपक हुड्डा का रिएक्शन

दीपक हुड्डा ने भी इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने पुलिस से शिकायत की कि बूरा की फैमिली ने उनसे ब्याज पर रुपये देने के बहाने खूब पैसे ठगे. साथ ही शादी तोड़ने की धमकी भी देते रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि बूरा घर को तोड़ना चाहती. साल 2022 में दोनों की शादी हुई थी. बूरा ने सोशल मीडिया अकाउंट स दीपक के फोटो हटा दिए हैं. 

Read More
{}{}