trendingNow12854849
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

Washington Open: एमा रादुकानू ने नाओमी ओसाका को पछाड़ा, चूर-चूर हुआ वीनस विलियम्स का सपना

Washington Open: वॉशिंगटन ओपन में ब्रिटेन की एमा रादुकानू ने जापान की नाओमी ओसाका को हराकर सनसनी मचा दी. उन्होंने स्टार खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

Washington Open: एमा रादुकानू ने नाओमी ओसाका को पछाड़ा, चूर-चूर हुआ वीनस विलियम्स का सपना
Rohit Raj|Updated: Jul 25, 2025, 03:09 PM IST
Share

Washington Open: वॉशिंगटन ओपन में ब्रिटेन की एमा रादुकानू ने जापान की नाओमी ओसाका को हराकर सनसनी मचा दी. उन्होंने स्टार खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. 21 वर्षीय ब्रिटिश खिलाड़ी ने चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन को 6-4, 6-2 से हराकर हाल के दिनों की अपनी सबसे प्रभावशाली जीत दर्ज की.

बन जाएंगी ब्रिटेन की नंबर-1 प्लेयर

इस जीत का मतलब यह भी है कि अगले हफ्ते डब्ल्यूटीए रैंकिंग अपडेट होने पर रादुकानू ब्रिटिश नंबर वन के रूप में अपनी स्थिति फिर से हासिल करने के लिए तैयार हैं. वह केटी बाउल्टर को पीछे छोड़ देंगी. रादुकानू का अगला मुकाबला क्वार्टर फाइनल में ग्रीक वाइल्डकार्ड मारिया सकारी से होगा, जो एम्मा नवारो को हराकर आगे बढ़ी हैं.

रादुकानू को नहीं हो रहा भरोसा

रादुकानू ने स्वीकार किया कि वह इस बात से हैरान थीं कि उन्होंने कितनी आसानी से मैच जीत लिया. उन्होंने ओसाका के खिलाफ कहीं अधिक कठिन मुकाबले के लिए खुद को तैयार किया था. स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से रादुकानू ने कहा, ''मुझे लगा कि यह वास्तव में एक मुश्किल मैच होने वाला है. नाओमी ने चार ग्रैंड स्लैम जीते हैं, वह विश्व नंबर एक रही हैं, मास्टर्स जीते हैं. वह बहुत खतरनाक हैं और मुझे लगता है कि हार्ड कोर्ट पर विशेष रूप से सहज हैं."'

ये भी पढ़ें: करुण नायर से भी खराब किस्मत... कमबैक तो दूर टेस्ट खेलने को तरसा ये बेताज बादशाह, आखों के सामने 15 साथियों का डेब्यू

वीनस विलियम्स का सपना टूटा

इस बीच वीनस विलियम्स का वॉशिंगटन में वापसी अभियान दूसरे दौर में पोलैंड की मैग्डालेना फ्रेच से 6-2, 6-2 की हार के साथ समाप्त हो गया. 45 वर्षीय खिलाड़ी ने मैच की शानदार शुरुआत की थी लेकिन फ्रेच ने लगातार सात गेम जीतकर नियंत्रण हासिल कर लिया और जीत पर मुहर लगा दी. हार के बावजूद विलियम्स अच्छी स्थिति में थीं और लंबी चोट के बाद कोर्ट पर वापस आकर खुश थीं.''

विलियम्स ने क्या कहा?

विलियम्स ने कहा, ''मुझे बहुत मज़ा आया. निश्चित रूप से मुझे वह परिणाम नहीं मिला जो मैं चाहती थी, लेकिन फिर भी यह एक सीखने का अनुभव था. खेल और जीवन के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप कभी सीखना बंद नहीं करते. वॉशिंगटन डीसी के प्रशंसक बस शानदार हैं. मैं अपने पहले सप्ताह की वापसी से इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती थी.''

ये भी पढ़ें: ​टीम इंडिया का AK-47...कपिल देव-योगराज सिंह के क्लब में अंशुल कंबोज की स्पेशल एंट्री, हरियाणा के लाल ने किया कमाल

FAQ:

1. टेनिस में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली महिला खिलाड़ी कौन हैं?
उत्तर-
ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली महिला खिलाड़ी हैं. उनके बाद अमेरिका की सेरेना विलिय्मस ने 23 ग्रैंड स्लैम जीते हैं. जर्मनी की स्टेफी ग्राफ ने 22 ग्रैंड स्लैम जीते हैं.

2. एमा रादुकानू का ग्रैंड स्लैम में रिकॉर्ड कैसा है?
उत्तर-
एमा रादुकानू ने अब तक एक ग्रैंड स्लैम जीता है. वह 2021 में यूएस ओपन टूर्नामेंट जीतने में सफल रही थीं. वह ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन ओपन और फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में कभी नहीं पहुंचीं.

3. वीनस विलियम्स ने कितने ग्रैंड स्लैम जीते हैं?
उत्तर-
वीनस विलियम्स ने 7 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. उन्होंने 2000, 2001, 2005, 2007 और 2008 में विम्बलडन ओपन को जीता था. साल 2000 और 2001 में वह यूएस ओपन जीतने में सफल रही थीं.

Read More
{}{}