trendingNow111
Hindi News >>प्रदेश
Advertisement

गाजियाबाद में निगम पार्षद की हत्या

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में एक नगर निगम पाषर्द एवं बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका शव यहां एक कार में मिला.

Updated: Jul 25, 2011, 12:39 PM IST
Share

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में एक नगर निगम पाषर्द एवं बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका शव यहां एक कार में मिला.
पुलिस अधीक्षक (नगर) जेके शाही ने आज बताया कि सचिन चौधरी (35) का शव कल रात एक कार में मिला. शव पर पर गोलियों के निशान थे. वाहन से इस्तेमाल की गईं दो गोलियां बरामद हुईं.
मृतक के परिजनों ने कहा कि चौधरी को कल शाम करीब सात बजे किसी का फोन आया था. इसके बाद वह किसी से मिलने के लिए घर से निकल गए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रात करीब नौ बजे पुलिस को एक कार में शव पड़े होने की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि चौधरी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह मामला रंजिश का लगता है लेकिन विस्तृत जानकारी जांच के बाद ही मिल पाएगी.
इस बीच एक अन्य घटना में कल मुरादनगर क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में भूपेंद्र कुमार नाम के एक विकलांग व्यक्ति की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि उसका शव जंगल क्षेत्र से मिला. हत्या का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read More
{}{}