trendingNow12359497
Hindi News >>टेक
Advertisement

11 साल के बच्चे ने लिख डाला रॉकेट बनाने का कोड, मिलिए चीन के 'वंडर ब्वॉय' से

China Wonder Boy: चीन में एक 11 साल का बच्चा है जिसका नाम यान होंगसेन है. यह बच्चा रॉकेट बनाने का सपना देखता है और इसके लिए बहुत मेहनत कर रहा है. इसे लोग प्यार से 'रॉकेट बॉय' भी कहते हैं. आइए आपको इस बच्चे के बारे में विस्तार से बताते हैं.  

11 साल के बच्चे ने लिख डाला रॉकेट बनाने का कोड, मिलिए चीन के 'वंडर ब्वॉय' से
Raman Kumar|Updated: Jul 30, 2024, 09:01 AM IST
Share

Tech News: चीन में एक 11 साल का बच्चा है जिसका नाम यान होंगसेन है. यह बच्चा रॉकेट बनाने का सपना देखता है और इसके लिए बहुत मेहनत कर रहा है. इसे लोग प्यार से 'रॉकेट बॉय' भी कहते हैं. ये बच्चा आज दुनियाभर में ऑनलाइन सेंसेशन बना हुआ है क्योंकि इसने इतनी कम उम्र में खुद ही 600 लाइनों का रॉकेट बनाने वाला कोड लिख डाला है. इस बच्चे ने खुद ही प्रोग्रामिंग, फिजिक्स और केमिस्ट्री सीख ली है. दुनियाभर में लोग इस बच्चे की खू तारीफ कर रहे हैं. आइए आपको इस बच्चे के बारे में विस्तार से बताते हैं.  

4 साल की उम्र में देखा पहला रॉकेट 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक यान को बचपन से ही अंतरिक्ष में दिलचस्पी थी. चार साल की उम्र में उसने एक रॉकेट लॉन्च होते देखा था, जिसके बाद से ही उसने रॉकेट बनाने का सपना देखा. इसके लिए उसने खुद ही ऑनलाइन कोर्सेस और किताबों के जरिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, फिजिक्स और केमिस्ट्री सीख ली. उसके माता-पिता ने उसके लिए घर में ही एक छोटी सी लैब भी बना दी. 

यह भी पढ़ें - Keyboard के बटनों में उलटफेर क्यों होता है? एक सीक्वेंस में क्यों नहीं होते, जानें क्यों बना ऐसा डिजाइन

यान का पहला रॉकेट 

यान ने अपना पहला सॉलिड-फ्यूल रॉकेट बनाया, जिसका नाम 'Sen Xing' और 'Moving Forward' रखा गया. हालांकि, यह रॉकेट उस तरह काम नहीं कर पाया जैसा सोचा गया था. लेकिन यान ने हिम्मत नहीं हारी और इस रॉकेट की गलतियों से सीखकर एक नया रॉकेट मॉडल बनाने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें - 1 मिनट में 2 करोड़ रुपये कमाता है Google! फ्री सर्विस देने के बाद भी कैसे होती है इतनी इनकम 

पढ़ाई में भी काफी अच्छा है यान

रॉकेट में दिलचस्पी के अलावा भी यान पढ़ाई में भी बहुत अच्छा है और अपने स्कूल में सबसे होशियार बच्चों में से एक है. वह अपने दोस्तों को भी स्पेस के बारे में पढ़ाता है. उसका सपना है कि वह चीन की एक अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करे और देश के लिए एक असली रॉकेट बनाए. यान की इस कहानी ने पूरे चीन में लोगों को प्रभावित किया है. लोग उसकी मेहनत और बुद्धिमानी की तारीफ कर रहे हैं.

Read More
{}{}