trendingNow12855924
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp से करें वीरों को सलाम, इस बार टेक्नोलॉजी से ऐसे मनाएं कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस के मौके पर एक बार फिर से पूरा देश 1999 में शहीद हुए अपने जवानों और उस पल को भी याद कर रहा है जब पाकिस्तान को भारतीय सेना धूल चटाई थी. इस खास दिन को इस बार टेक्नोलॉजी के जरिए याद करते हुए सेलिब्रेट कीजिए.

WhatsApp से करें वीरों को सलाम, इस बार टेक्नोलॉजी से ऐसे मनाएं कारगिल विजय दिवस
Bhawna Sahni|Updated: Jul 26, 2025, 01:15 PM IST
Share

भारत में 26 जुलाई का कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. 1999 में पाकिस्तान ने अपने सैनिकों और आतंकियों को कारगिल की ऊंची बर्फीली पहाड़ियों पर भेजा था, उद्देश्य था कि कश्मीर घाटी पसे भारत को काट दिया जाए, लेकिन मई की शुरुआत में भारतीय सेना को इस घुसपैठ की खबर लग गई और उन्होंने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. इसके बाद से ही 26 जुलाई की दिन हमारे देश के वीरों को समर्पित कर दिया गया. इस खास दिन पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हैं.

Meta AI  की मदद लें
अगर आप भी अपने दोस्तों और करीबियों को यह दिन कुछ अलग अंदाज में विश करना चाहते हैं तो इसमें आप टेक्नोलॉजी का सहारा ले सकते हैं, जो इन दिनों लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि, अगर आप अब भी इस बात से अनजान हैं कि इस टेक्नोलॉजी का कैसे इस्तेमाल किया जाए तो एक सबसे आसान रास्ता है WhatsApp, जिस पर आप खुद से स्टिकर बनाकर अपने दोस्तों और परिवारों को भेज सकते हैं. WhatsApp पर Meta AI  की मदद से आप इस मुश्किल काम को भी आसान बना सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे बनाएं व्हाट्सऐप पर स्टिकर्स.

इन स्टेप्स को कीजिए फॉलो-
1. स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोल लीजिएं.
2. अब चैट्स में आपको राइट हैंड साइड में नीचे की तरफ एक नीले रंग का Meta AI सर्कल दिखेगा. इस पर टैप कीजिए.
3. इसके बाद आपका Meta AI एक्टिव हो गया है. यहां बाकी चैट्स जैसा ही एक चैट थ्रेड दिखेगी. इस पर आपको जैसा स्टिकल चाहिए वैसी हा प्रॉम्ट दीजिए.
4. कारगिल दिवस का स्टिकर बनाने के लिए प्रॉम्ट में लिखें, 'Create Kargil Vijay Diwas Sticker'.
5. प्रॉम्प देते हुए आपके सामने कुछ फोटोज बनकर आ जाएंग. इनमें से आपको भी अच्छी लगें उन्हें डाउनलोड करते जाइए.
6. फिर इन स्टिकर्स को अपने दोस्तों और परिवारजनों को कारगिल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अन्य फोटोज की तरह ही भेजते जाएं.

Read More
{}{}