आज AC हर किसी की एक अहम जरूरत बन गया है. आम से लेकर खास तक, ज्यादातर लोगों के घरों में अब एसी लगे दिख जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी नया स्प्लिट AC खरीदने का मन बना रहे हैं और किफायती दाम वाले AC की तलाश में हैं तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं. आज हम आपको 35 हजार रुपये से कम रेंज वाले AC बताएंगे.
Haier 1 Ton 3 Star Twin Inverter Split AC
हायर कंपनी के इस AC पर इस वक्त अमेजन पर जबरदस्त डील चल रही है. इसे मात्र 30,990 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट किया गया है. यह AC आप एक हजार रुपये तक के फ्लैट डिस्टकाउंट के साथ भी अपने घर ला सकते हैं. इसके अलावा आपको इस पर 929 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी मिल जाएगा. इस पर 6 हजार रुपये के एक्सचेंज ऑफर भी फायदा उठाया जा सकता है.
Blue Star 1 Ton 3 Star Inverter Split AC
ब्लू स्टार का ये AC एक टन का है. अमेजन पर यह 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस पर भी एक हजार रुपये का फ्लैट डिसकाउंट मिल रहा है. यह 52 डिग्री की चिलचिलाती गर्मी में भी अच्छी कूलिंग देता है. इस पर 6 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
Google पर आई मुसीबत, AI फीचर संग ज्यादा स्मार्टनेस दिखाना पड़ गया भारी, शिकायत दर्ज
Samsung 1 Ton 3 Star Digital Inverter Split AC
सैमसंग का ये स्प्लिट AC मात्र 31,989 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसमें भी एक हजार रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि शानदार कैशबैक के साथ एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है. इसकी फीचर्स पर नजर डालें तो कंपनी का दावा है कि यह 58 डिग्री की गर्मी में भी शानदार कूलिंग करता है.