Jio Airtel Postpaid Plan: जियो और एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स मौजूद हैं. इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही शामिल हैं. आपको बताते हैं जियो और एयरटेल के फैमिली पोस्टपेड प्लान्स के बारे में जिसमें OTT के साथ बंपर डेटा कंपनी ऑफर कर रही है.
एयरटेल का 699 रुपये का प्लान
एयरटेल के इस प्लान में यूजर्स को एक रेग्युलर सिम के साथ एक फ्री ऐड-ऑन सिम मिलती है. इसके अलावा इस प्लान में प्राइमरी यूजर को 75जीबी डेटा कंपनी ऑफर कर रही है. साथ ही ऐड-ऑन सिम में 30जीबी यानी टोटल 105जीबी डेटा मिलता है.
इस प्लान में यूजर्स को फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट भी मिलता है. साथ ही यूजर्स को 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं कंपनी इस प्लान में 1 साल के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दे रही है और Airtel Xstream Play Premium का भी ऐक्सेस भी कंपनी ऑफर कर रही है.
जियो का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
जियो का यह फैमिली प्लान 75जीबी डेटा के साथ आता है. साथ ही कंपनी इसमें 3 फैमिली सिम ऑफर कर रही है. फैमिली SIM में यूजर्स को हर महीने 5जीबी एडिशनल डेटा कंपनी दे रही है. इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS इस प्लान के साथ यूजर्स को मिलता है. जियो हॉटस्टार का Free ऐक्सेस भी प्लान में यूजर्स को मिलता है. अन्य सर्विस की बात करें तो यूजर्स को जियो टीवी और 50जीबी का जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा.
एयरटेल का 1749 रुपये का पोस्टपेड प्लान
इस प्लान में यूजर्स को मिलेगा-
एक रेग्युलर सिम के साथ 4 ऐड-ऑन फ्री सिम.
प्राइमरी यूजर को 200जीबी और बाकी ऐड-ऑन सिम को 40-40जीबी डेटा यानी प्लान में टोटल 320जीबी डेटा मिलता है.
फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सर्विस यूजर्स को मिलती है.
नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड के फ्री ऐक्सेस के साथ ये प्लान यूजर्स को मिलता है.
6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और एक साल के लिए जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस इस प्लान में यूजर्स को मिलता है.
यूजर्स को Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस भी कंपनी ऑफर कर रही है.
ये भी पढ़िए
Google Chrome ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा सेफ! स्कैमर्स को मुंह तोड़ जवाब देगा ये फीचर
कमरा ठंडा होने के बाद AC अपने आप ही हो जाएगा बंद! इस तरह से बचेगा बिजली का बिल