trendingNow12661533
Hindi News >>टेक
Advertisement

खाली 'झोली' को नोटों से भर देंगे 5 Ai टूल! Facebook से लेकर Insta तक ऐसे आएंगे काम

AI टूल्स (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स) ऐसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होते हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (एमएल) टेक्निक का इस्तेमाल कर कई कामों को आसान बना सकते हैं. जानिए आप इनका फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूज कैसे कर सकते हैं?

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Feb 26, 2025, 12:48 PM IST
Share

Best 5 AI Tools: फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) का यूज दुनियाभर के लोग कर रहे हैं. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर रिल्स के जरिए पैसा कामने का बेहतरीन ऑप्शन है. रील क्रिएटर्स के लिए कुछ एआई टूल काम के साबित हो सकते हैं.

आजकल ज्यादातर लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम पर रील क्रिएट कर पैसा कमा रहे हैं. कुछ लोग इंस्टा या फेसबुक पर रील क्रिएट करते हैं लेकिन उनकी रील आसानी से वायरल नहीं हो पाती है. ऐसे में यूजर्स की रीच नहीं आने पर फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है आप रिल्स को वायरल करने के लिए कुछ एआई टूल्स की मदद ले सकते हैं. 

AI  टूल की मदद से बनी रील पर ज्यादा रीच आने की संभावना रहती है. साथ ही ज्यादातर लोगों को AI का इस्तेमाल हुई रील ही ज्यादा पसंद आती है .अगर आप भी एक क्रिएटर हैं तो आपके लिए 5 एआई टूल मददगार साबित हो सकते हैं.

HEDRA AI: इमेज का Video बनाने के लिए आप HEDRA AI की मदद ले सकते हैं.

PICLUMEN AI: Reel की इमेज (थंबनेल)अगर देखने में दिलचस्प हो तो Reel पर क्लिक करने के चांस बढ़ जाते हैं. इसके लिए आप PICLUMEN AI टूल की मदद ले सकते हैं.

MESHI AI: Reel में किसी 3D इमेज का इस्तेमाल रील्स की रीच को बढ़ा सकता है. इसके लिए आप MESHI AI टूल की मदद ले सकते हैं.

ChatGPT: किसी भी Reel में कंटेंट सबसे जरूरी माना जाता है. ChatGPT आपकी  Reel से संबंधित कंटेंट लिखने में मदद करता है.

VOICIFY.AI: VOICIFY.AI की मदद से आपको वॉइस कन्वर्ट करने में मदद मिल जाएगी.

ये भी पढ़िए-

WhatsApp पर मौजूद है 'हिडन ग्रुप' बनाने का खास फीचर; पलक झपकते ही पहुंच जाएगा मैसेज

सूरज की तरह तपेगी गर्मियों में फोन की बैटरी! कूल-कूल रखने के लिए तुंरत करें ये 5 काम 

Read More
{}{}