trendingNow12849719
Hindi News >>टेक
Advertisement

AI करेगा अब इन 7 रेलवे स्टेशनों की पहरेदारी, जानें क्या है सरकार का हाईटेक प्लान

AI के इस्तेमाल से आज दुनिया में कोई नहीं बच पा रहा. अब इस नई टेक्नोलॉजी ने भारतीय रेलवे स्टेशन्स तक पैर पसार लिए हैं. हाल ही में सरकार ने AI से जुड़ा एक दमदार प्लान बनाया है.

AI करेगा अब इन 7 रेलवे स्टेशनों की पहरेदारी, जानें क्या है सरकार का हाईटेक प्लान
Bhawna Sahni|Updated: Jul 21, 2025, 08:43 PM IST
Share

AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से हर क्षेत्र में अपने पैर पसार रहा है. अब रेलवे में भी AI की एंट्री हो रही है. हाल ही में सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी गई है कि अब भारत के सात बड़े रेलवे स्टेशनों पर फेस-रिकॉग्निशन करने वाला AI सिस्टम लगाने की प्लानिंग की जा रही है. इसका मकसद महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे क्राइम रेट को रोकना है.

इन 7 रेलवे स्टेशनों पर AI कैमरे लगाए जाएंगे
बताया जा रहा है कि शुरुआती फेज में फिलहाल पूरे देश में सिर्फ 7 रेलवे स्टेशन्स ही AI कैमरों से लैस किए जा रहे हैं, जिसमें नई दिल्ली, हावड़ा, पुणे, चेन्नई सेंट्रल, बेंगलुरु सिटी जंक्शन, अहमदाबाद जंक्शन और मुंबई का CST स्टेशनों को शामिल किया जाएगा. वहीं, जल्द ही बाकी शहरों के स्टेशनों के नाम सामने आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इतना ही नहीं इससे पहले ही 8 शहरों में सेफ सिटी प्रोटेक्टर के तहत सिक्योरिटी मेजर्स शुरू किए जा चुके हैं. इस लिस्ट में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, लखनऊ और हैदराबाद का भी नाम है.

इस टेक्नोलॉजी का होगा इस्तेमाल
गृह मंत्रालय के अनुसार, इस काम के लिए Facial Recognition Camera, Automatic Number Plate Reader (ANPR), Smart Street Lighting, Drones और CCTV Surveillance जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे लोगों और खासतौर पर महिलाओं की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न होने पाए.

अभी कैसी है हालत
गौरतलब है कि IERMS (Integrated Emergency Response Management System) पहले ही 499 भारतीय रेलवे स्टेशनों पर एक्टिव किया जा चुका है. कोंकण रेलवे 67 स्टेशनों पर 740 CCTV कैमरे लगवा चुकी है. वहीं, अब दूसरे  फेज में AI बेस्ड फेस रिकॉग्निशन सिस्टम भी लगा दिए जाएंगे.

Read More
{}{}