Air Conditioner Blast News: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और अब धीरे-धीरे AC का इस्तेमाल भी शुरू होने लगेगा. लेकिन महीनों तक बंद रहने के बाद AC को सीधे चालू कर देना खतरनाक हो सकता है. इससे एसी में ब्लास्ट भी हो सकता है. हाल ही में दिल्ली में एसी में ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसलिए महीनों बाद चालू करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
दिल्ली में AC ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति की मौत
दिल्ली के कृष्णा नगर में एसी रिपेयरिंग की एक दुकान में एसी में एक ब्लास्ट हुआ, जिसके कारण मोहन लाल नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एसी में ब्लास्ट के मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए एसी को इस्तेमाल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
AC चालू करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
AC की सफाई
सबसे पहले एसी के फिल्टर को अच्छी तरह से साफ करें. महीनों तक बंद रहने के कारण इसमें धूल-मिट्टी जम जाती है, जिससे एसी की परफॉर्मेंस कम हो सकती है और ब्लास्ट का खतरा भी बढ़ सकता है. AC के बाहरी और आंतरिक हिस्सों को भी अच्छी तरह से साफ करें.
वायरिंग की जांच
एयर कंडीशनर की वायरिंग को अच्छी तरह से जांच लें. अगर कोई तार ढीला या टूटा हुआ है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं. बिजली के प्लग और सॉकेट की भी जांच करें.
गैस लीकेज की जांच
AC में गैस लीकेज की जांच करना बहुत जरूरी है. अगर आपको एसी से गैस की गंध आ रही है, तो तुरंत उसे बंद कर दें और किसी मैकेनिक से ठीक कराएं.
AC की सर्विसिंग
अगर आपके एसी को काफी समय से सर्विसिंग नहीं हुई है, तो उसे चालू करने से पहले एक बार सर्विसिंग जरूर करवा लें. साथ ही एसी को एकदम से फुल स्पीड पर चालू न करें. पहले उसे कम स्पीड पर चलाएं और फिर धीरे-धीरे स्पीड बढ़ाएं.
जलने की बदबू
अगर एसी से जलने की गंध आ रही है, तो यह वायरिंग में आग लगने का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में तुरंत एसी को बंद करें और बिजली के मेन स्विच से एसी को डिसकनेक्ट करें.
यह भी पढ़ें - अनलिमिटेड डेटा के नाम पर यूजर ने उड़ाया 281GB नेट, परेशान होकर कंपनी ने बंद कर दिया अकाउंट
हाई वोल्टेज और पावर फ्लक्चुएशन
हाई वोल्टेज या पावर फ्लक्चुएशन से एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे वह फट सकता है.
यह भी पढ़ें - Airtel का 84 दिनों वाला धांसू प्लान, मिलेगा 22 से ज्यादा OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, जानें बेनिफिट्स
कंप्रेसर का ओवरहीट होना
AC का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा कंप्रेसर होता है. अगर यह ज्यादा गरम हो जाता है, तो ब्लास्ट हो सकता है.