AC Electricity Bill: गर्मी का मौसम कुछ ही दिनों में दस्तक देने वाला है और इसी के साथ बढ़ने वाली है एसी की डिमांड और जरूरत. चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग एसी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. गर्मी को देखते हुए लोगों ने अपना पुराना एसी निकालना शुरू कर दिया है या लोग नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं. एसी बिजली से चलता है इसलिए इसका सीधा असर बिजली के बिल पर पड़ता है.
बिजली के बिल पर कितना असर पड़ेगा?
यह बात तो सभी जानते हैं कि जितना ज्यादा एसी इस्तेमाल होता है, उतना ही ज्यादा बिजली का बिल आता है. एसी के इस्तेमाल से बिजली का बिल मोटा हो जाता है. लेकिन, कुछ तरीके अपनाकर आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि एसी के इस्तेमाल से आपके बिजली के बिल पर कितना असर पड़ेगा. या बिजली का बिल कितना ज्यादा आएगा. इससे आपको अपने खर्चे मैनेज करने में मदद मिलेगी. आइए आपको इसका गुणा-गणित समझाते हैं.
समझें पूरा गुणा-गणित
एयर कंडीशनर बिजली से चलता है. एसी अपनी क्षमता के अनुसार बिजली कंज्यूम करता है. अगर आप 1 घंटे तक 1 टन की क्षमता वाला एसी चलाते हैं तो यह 1.5kWh इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करता है. अगर आप 1 घंटे तक 1.5 टन की क्षमता वाला एसी इस्तेमाल करते हैं तो यह 2kWh बिजली इस्तेमाल करता है.
यह भी पढ़ें - अरे वाह, GPay से बिल पेमेंट करने पर नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, जान लें ये तरकीब
इस तरह मान लेते हैं कि आप एक दिन में 8 घंटे एसी इस्तेमाल करते हैं और एक महीने में 30 दिन होते हैं, तो अपने खर्चे का अंदाजा लगा सकते हैं. इसके लिए आपको मल्टीप्लाई करना होगा. अगर आप 1 टन वाला एसी इस्तेमाल करते हैं तो 1.5 किलोवाट x 8 घंटे x 30 दिन = 360 kWh. इसका मतलब है कि 1 टन का एसी 360 kWh बिजली कंज्यूम करेगा.
यह भी पढ़ें - गैराज से शुरू की कंपनी, बदल डाला लोगों का नजरिया, जानें इस टेक दिग्गज की कहानी
कितना आएगा खर्च?
अगर आपके शहर में 1 यूनिट बिजली की कीमत 8 रुपये है तो इसे 360 kWh से मल्टीप्लाई कर दें. 8 x 360 = 2880. इसका मतलब है कि 30 दिनों तक 1 टन का एसी रोज 8 घंटे चलाने पर 2880 रुपये का खर्च आएगा. इसी तरह आप 1.5 टन या 2 टन के एसी का खर्च भी निकाल सकते हैं.