trendingNow12710838
Hindi News >>टेक
Advertisement

घर में पहली बार लगवाने जा रहे हैं AC? याद रखें ये 4 बातें, हो सकता है भयानक Blast

AC Tips: अगर आप पहली बार एसी इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. सही तरीके से एसी का इस्तेमाल न सिर्फ इसकी लाइफ बढ़ाता है बल्कि आपकी सेहत और बिजली के बिल पर भी अच्छा असर डालता है.

 
घर में पहली बार लगवाने जा रहे हैं AC? याद रखें ये 4 बातें, हो सकता है भयानक Blast
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 09, 2025, 09:26 AM IST
Share

AC safety tips: गर्मी के मौसम में एसी (AC) का इस्तेमाल अब आम बात हो गई है. खासकर पिछले कुछ सालों में देशभर में गर्मी का स्तर बहुत बढ़ गया है, जिससे लोगों ने अपने घरों, ऑफिसों और दुकानों में एसी लगवाना शुरू कर दिया है. एसी हमारे आस-पास की गर्मी को कम करता है और घर के माहौल को आरामदायक बनाता है. लेकिन अगर आप पहली बार एसी इस्तेमाल करने जा रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. सही तरीके से एसी का इस्तेमाल न सिर्फ इसकी लाइफ बढ़ाता है बल्कि आपकी सेहत और बिजली के बिल पर भी अच्छा असर डालता है.

इंस्टॉल कराते समय रखें ध्यान

एसी इंस्टॉल कराते समय सावधानी जरूरी है. जब भी एसी लगवाएं, तो यह काम किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन से ही करवाएं. ऐसा करने से यह सुनिश्चित होता है कि वायरिंग, फिटिंग और बाकी कनेक्शन सही तरह से किए गए हैं. कई बार लोकल या गैर-प्रशिक्षित व्यक्ति से एसी लगवाने पर बाद में शॉर्ट सर्किट या लीकेज जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

दीवार पर मजबूती से लगवाएं एसी

अगर वॉल माउंटेड एसी लगवा रहे हैं, तो यह ध्यान रखें कि एसी दीवार पर सही एंगल पर और मजबूती से लगा हो. अगर एसी का वजन ठीक से सपोर्ट नहीं किया गया, तो यह गिर सकता है या दीवार को नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए एसी का इंस्टॉलेशन एक मजबूत और सपोर्टिव दीवार पर होना चाहिए.

साफ करते रहें फिल्टर

एसी के फिल्टर की सफाई बहुत जरूरी होती है. एसी के अंदर एक फिल्टर लगा होता है जो हवा में मौजूद धूल-मिट्टी को रोकता है. अगर ये फिल्टर गंदा हो जाए तो एसी की कूलिंग कम हो जाती है और कंप्रेशर पर दबाव पड़ता है. इससे बिजली की खपत भी बढ़ती है और एसी जल्दी खराब हो सकता है. इसलिए हर कुछ हफ्तों में फिल्टर को निकालकर साफ करना जरूरी है.

24-26 डिग्री पर ही चलाएं

बिजली की खपत और सेहत का भी रखें ख्याल. गर्मी में कई लोग एसी को पूरा दिन फुल स्पीड पर चलाते हैं, लेकिन यह तरीका सही नहीं है. इससे बिजली का बिल तो बढ़ता ही है, साथ ही सेहत पर भी असर पड़ सकता है. ज्यादा ठंडी हवा से सर्दी, जुकाम और जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं. एसी को 24-26 डिग्री सेल्सियस पर चलाना सबसे अच्छा और सेहतमंद विकल्प होता है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Read More
{}{}