JioMart Selling AC In Half Price: फरवरी का महीना आधा बीत चुका है. इसी के साथ ठंड कम हो गई है और दोपहर में गर्मी लगने लगी है. कुछ ही दिन में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो जाएगी. अगर आप नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी सही मौका है. कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर एयर कंडीशनर्स पर धमाकेदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अमेजन, फ्लिपकार्ट पर कई ऑप्शन्स मिल जाते हैं. लेकिन जियो का प्लेटफॉर्म जियोमार्ट भी एसी पर तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है. अगर सारे ऑफर्स को जोड़ा जाए तो एसी को आधी कीमत पर भी खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं किन एयर कंडीशनर्स पर ऑफर है....
Voltas 1.5 Ton 3 Star Split AC
इस एसी की MRP वैसे तो 64,990 रुपये है, लेकिन जियो मार्ट पर 47% डिस्काउंट के साथ ₹33,990 में बेचा जा रहा है. एयर कंडीशनर पर 10 परसेंट का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2,250 रुपये तक का ऑफ मिल जाएगा. बता दें, इसे 2023 में लॉन्च किया गया था और इसमें कई खास बातें हैं. यह 3 स्टार रेटिंग का है. एसी को चार तरह से ठंडक को एडजस्ट किया जा सकता है. इसमें 100% कॉपर का कॉइल का इस्तेमाल किया गया है. एसी में दो तरह का तापमान दिखाने वाला डिस्प्ले भी है और यह फंगस से भी बचाता है.
LG 1.5 Ton 3 Star Split AC
एलजी के डेढ़ टन वाले इस एसी की कीमत वैसे तो ₹78,990 है, लेकिन जियो मार्ट 49% का डिस्काउंट दे रहा है. उसके बाद कीमत ₹39,990 हो गई है. यहां भी आप बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 परसेंट तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. लेकिन बता दें यह कार्ड ऑफर 21 फरवरी तक ही है. LG का ये एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है, यानी ये कम बिजली खर्च करता है. इसमें एक खास तरह का कंप्रेसर लगा है जिसे डुअल इन्वर्टर कंप्रेसर कहते हैं. ये कंप्रेसर बहुत जल्दी कमरे को ठंडा कर देता है और कम शोर करता है.
Bluestar 1.5 Ton 5 Star Split AC
अगर आप 5 स्टार रेटिंग वाले एयर कंडीशनर की तलाश में हैं तो जियोमार्ट पर ब्लूस्टार का स्प्लिट एसी भी सस्ते में खरीदा जा सकता है. ₹75,500 वाला ये डेढ़ टन वाला एसी 41% डिस्काउंट के साथ ₹43,990 में मिल रहा है. ₹2070 की मंथली ईएमआई पर भी इसको खरीद सकते हैं.