trendingNow12656623
Hindi News >>टेक
Advertisement

चकाचक हो जाएगा AC, ये चीजें बूस्ट कर देती हैं परफॉर्मेंस, क्या आपने की चेक

AC Performance: गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) का सही ढंग से काम करना बहुत जरूरी होता है. अगर आपका AC ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है, तो कुछ चीजों को चेक करके आप इसे ठीक कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

चकाचक हो जाएगा AC, ये चीजें बूस्ट कर देती हैं परफॉर्मेंस, क्या आपने की चेक
Raman Kumar|Updated: Feb 22, 2025, 03:49 PM IST
Share

Air Conditioner Performance: गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है. इस मौसम में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए एसी काफी कारगर साबित होता है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग एसी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. गर्मियों में एयर कंडीशनर (AC) का सही ढंग से काम करना बहुत जरूरी होता है. अगर आपका AC ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है, तो कुछ चीजों को चेक करके आप इसे ठीक कर सकते हैं. ये चीजें आपके एसी की परफॉर्मेंस बूस्ट करने में मदद करेंगी. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

1. एयर फिल्टर की सफाई
सर्दियों में AC के बंद रहने से फिल्टर में धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे हवा का प्रवाह कम हो सकता है. फिल्टर को हर दो हफ्ते में साफ करें या बदलें. फिल्टर को साफ करने के लिए, इसे निकालकर धो लें और सूखने के बाद वापस लगा दें.

2. कॉइल की सफाई
एसी के कॉइल में भी धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे कूलिंग कम हो सकती है. कॉइल को साल में कम से कम एक बार जरूर साफ करें. कॉइल को साफ करने के लिए एक सॉफ्ट ब्रश या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. 

3. कंडेनसर यूनिट की जांच
कंडेनसर यूनिट AC का बाहरी हिस्सा होता है. कंडेनसर यूनिट के आसपास की जगह को साफ रखें और सुनिश्चित करें कि हवा का प्रवाह सही है. कंडेनसर यूनिट के पंखे की जांच करें कि वह ठीक से चल रहा है या नहीं. 

यह भी पढ़ें - बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा Samsung Galaxy S24, फटाफट कर लें बुक

4. थर्मोस्टेट की जांच
थर्मोस्टेट AC का तापमान कंट्रोल करता है. सुनिश्चित करें कि थर्मोस्टेट सही तापमान पर सेट है. थर्मोस्टेट के सेंसर को धूल और गंदगी से बचाएं. 

5. ड्रेन लाइन की जांच
AC के ड्रेन लाइन में पानी जमा हो सकता है, जिससे रुकावट हो सकती है. ड्रेन लाइन को नियमित रूप से साफ करें. ड्रेन लाइन को साफ करने के लिए एक पाइप क्लीनर या वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. 

6. रेफ्रिजरेंट लेवल की जांच
रेफ्रिजरेंट एसी में कूलिंग के लिए जरूरी होता है. अगर रेफ्रिजरेंट का लेवल कम है तो एसी ठीक से कूलिंग नहीं कर सकता है. रेफ्रिजरेंट लेवल की जांच के लिए एक प्रोफेशनल एसी टेक्नीशियन से संपर्क करें. 

यह भी पढ़ें - WhatsApp का बड़ा एक्शन, बंद किए 84 लाख से ज्यादा अकाउंट, जानें वजह

7. बिजली के कनेक्शन की जांच
सुनिश्चित करें कि एसी का बिजली का कनेक्शन सही है. बिजली के तारों में कोई ढीलापन या डैमेज नहीं होना चाहिए. अगर बिजली के कनेक्शन में कोई समस्या है तो एक इलेक्ट्रीशियन से ठीक कराएं. 

8. AC की सर्विसिंग
एसी की नियमित सर्विसिंग करवाएं. सर्विसिंग के दौरान एसी के सभी हिस्सों की जांच और सफाई की जाती है. सर्विसिंग से एसी की परफॉर्मेंस बेहतर होती है और यह लंबे समय तक चलता है. 

Read More
{}{}