trendingNow12714236
Hindi News >>टेक
Advertisement

किसी और के खाते में ऑनलाइन हो गए गलती से पैसे ट्रांसफर? टेंशन फ्री होकर फटाफट करें ये काम

अगर गलती से ऑनलाइन किसी और के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएं तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. आप कुछ टिप्स को अपनाकर पैसे वापस ले सकते हैं.

symbolic picture
symbolic picture
Harshul Mehra|Updated: Apr 12, 2025, 07:18 AM IST
Share

Tech Tips: स्मार्टफोन के जरिए चुटकियों में किसी को भी पेमेंट किया जा सकता है. इसके अलावा नेट बैंकिंग की वजह से लोगों को बैंकों की लंबी-लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा भी मिला है. पलक झपकते ही किसी के भी खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हालांकि कभी-कभी जल्दबाजी के कारण पैसे गलत खाते में भी ट्रांसफर हो सकते हैं.

अगर आपने गलती से पैसे किसी गलत बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं, तो घबराएं नहीं. आप कुछ टिप्स को अपनाकर पैसे वापस ले सकते हैं.

तुरंत बैंक को सूचित करें

जिस बैंक से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं उसकी ब्रांच या कस्टमर केयर के जरिए तुरंत संपर्क करें. इसके बाद पेमेंट की डिटेल्स (ट्रांजेक्शन आईडी, तारीख और समय, भेजी गई राशि और गलती से डाला गया अकाउंट नंबर) शेयर करें. इसके बाद आपको कंप्लेंट नंबर या रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. आप चाहें तो बैंक को ई-मेल के जरिए भी इस बात की जानकारी दे सकते हैं.  बैंक आपकी सूचना के आधार पर उस शख्स से बात करेगा, जिसके खाते में गलती से पैसे चले गए हैं. बैंक की तरफ से उस व्यक्ति से गलती से ट्रांसफर हुए पैसे को वापस भेजने की इजाजत मांगी जाएगी.

शिकायत करें 

अगर वह व्यक्ति पैसे वापस देने से इनकार करता है तो आप उसके खिलाफ केस भी दर्ज करा सकते हैं. खाते में गलती से पैसे आना ठीक वैसा है जैसे गिरे पैसे मिल जाना. वो पैसे जिसके हैं, उसे लौटाना कानूनन जरूरी है. पैसा वापस ना करना RBI के नियमों का उल्लंघन है, जिसके लिए सजा भी हो सकती है.  

पैसे ट्रांसफर करते समय किन बातों का ध्यान रखें-

अकाउंट नंबर और IFSC कोड ध्यान से चेक कर के एंटर करें. 

UPI ट्रांजेक्शन कर रहे हैं तो भी फोन नंबर दो बार चेक कर के एंटर करें.

UPI/IMPS से भेजते वक्त नाम का क्रॉस वेरिफिकेशन कर लें

ये भी पढ़िए 

तरह-तरह के स्क्रीनगार्ड देखकर आ गया चक्कर! जानें, 6H से 11D तक कौन देगा फोन को ज्यादा प्रोटेक्शन

खाते से पैसा कटा लेकिन नहीं ट्रांसफर हुआ ही नहीं; बैंक के धक्के खाने से बचा लेंगे 3 टिप्स!

 

Read More
{}{}