Tech Tips: कई बार ऐसा होता है कि जिस चीज के बारे में बातचीत की जा रही है उसी से संबंधित Ads स्मार्टफोन पर दिखाई देने लग जाते हैं. तो क्या स्मार्टफोन आपकी बातें सुन रहा है? ये सवाल अक्सर लोगों के मन में आता है. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है.
ज्यादातर लोग दुनियाभर में Android स्मार्टफोन यूजर्स हैं. Google सर्विस कई यूजर्स के मोबाइल में बाई डिफॉल्ट ऑन रहने की वजह से गूगल तक आपकी निजी बातें पहुंच सकती है. सभी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए Android फोन में गूगल अकाउंट से लॉगइन करना जरूरी है. कई लोग स्मार्टफोन में किसी भी App को इंस्टॉल करने के बाद कई चीजों की परमिशन जल्दबाजी में दे देते हैं.
इस जल्दबाजी की वजह से आपको नुकसान हो सकता है और App के डेवलपर इस बात का फायदा उठा सकते हैं. इसी वजह से फोन में किसी भी App को इंस्टॉल करते समय कैमरा, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन, माइक्रोफोन जैसे परमिशन देते समय ध्यान देने की जरूरत होती है.
फोन के माइक्रोफोन का इस्तेमाल Google कर सकता है. ऐसे में आपस में की गई बातचीत भी माइक्रोफोन के जरिए गूगल तक पहुंच सकती है. जिसका इस्तेमाल गूगल एड सर्विस के लिए कर सकता है. आप ऐसा होने से रोक सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले अपने Android स्मार्टफोन की सेटिंग्स ओपन करें.
नीचे स्क्रॉल करते हुए Google की सेटिंग्स को सलेक्ट करें.
इसके बाद गूगल प्रोफाइल आपको दिखाई देगी.
इस पेज पर Manage Your Google Account को चुनें.
यहां Data & Privacy का ऑप्शन चुनिए.
इसके बाद आपको Web & App Activity का ऑप्शन शो होगा. इस पर टैप करें.
यहां आपको Subsettings में Include Audio and Video activity का ऑप्शन शो होगा.
इस पर लगे टिक को हटाकर गूगल के टर्म ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट करें.
ऐसा करने के बाद गूगल आपके स्मार्टफोन के माइक्रोफोन से आई किसी भी आवाज को रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा. साथ ही आपसी बातचीत से जुड़े जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे.
ये भी पढ़िए
सुपर कूलिंग सेल में सब कुछ सस्ता; डबल डोर फ्रिज पर 41% की छूट तो 6 हजार से भी कम में वॉशिंग मशीन
लोहे के कूलर में धीरे से घुस जाता है चूहा? 5 तरीके जान लिए तो इर्द गिर्द भी नहीं भटकेगा