trendingNow12869766
Hindi News >>टेक
Advertisement

डॉक्टर्स की जगह ले सकता है AI, लेकिन नर्स को रिप्लेस करना नामुमकिन; ऐसा क्यों बोले DeepMind के CEO?

AI इस समय सभी की नौकरियों पर नजरें गड़ाए बैठा है. यहां तक कि डॉक्टर्स के लिए भी एक बड़ा खतरा माना जा रहा है. हालांकि, अब DeepMind के CEO का कहना है कि इससे नर्सिंग में कोई खतर नहीं है. चलिए जानते हैं ऐसा क्यों.

डॉक्टर्स की जगह ले सकता है AI, लेकिन नर्स को रिप्लेस करना नामुमकिन; ऐसा क्यों बोले DeepMind के CEO?
Bhawna Sahni|Updated: Aug 06, 2025, 04:52 PM IST
Share

AI यानी आर्टिशियल इंटेलिजेंस की वजह से कई लोगों की नौकरियां खतरें में नजर आ रही है. खासतौर पर IT सेक्टर्स पर इसका गहरा असर पड़ा है. ऐसे में पिछले कुछ समय से IT कंपनियों में लगातार छटनी की खबरें भी सामने आ रही हैं. इस AI टूल की वजह से पहले ही कई लोग नौकरियों से हाथ धो बैठे हैं. वहीं, आम लोगों ने भी अपनी रोजमर्रा की जिदंगी में भी AI का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब लोगों के मन सवाल उठ रहे हैं कि क्या हेल्थ सेक्टर्स में भी AI का भारी असर पड़ने वाला है. हाल ही में इसी पर Google DeepMind के CEO डेमिस हसाबिस (Demis Hassabis) ने सभी का ध्यान खींचा है.

नर्स की जगह नहीं ले सकता AI
Demis Hassabis ने हाल ही में द वायर के साथ बातचीत में कहा है कि AI कुछ डेटा इंटेसिंव कामों में डॉक्टर्स की जगह ले पाने में सक्षम है. हालांकि, उन्होंने कहा कि बेशक AI टूल्स डॉक्टर्स को रिप्लेस कर पाएं, लेकिन यह नर्स की जगह नहीं ले सकते. हसाबिस के मुताबिक, जहां एक ओर AI पहले ही मेडिकल सेक्टर का भी एक अहम हिस्सा बन गया है, वहीं, दूसरी ओर यह आने वाले समय में कई बड़े काम भी कर पाएगा. आज AI वो चीजें भी तेजी से करने लगा है जिसके लिए सालों की प्रैक्टिस की जरूरत होती है. जैसे टेस्ट रिजल्स या CT स्कैन करना.

Apple High Alert: सरकार ने किया iPhone यूजर्स को सतर्क, इन पर निशाना साध रहे हैकर्स

डॉक्टर्स का अच्छा साथी बन सकती है AI
AI की एनालाइज की इस क्षमता की वजह से ट्रीटमेंट और टेस्टिंग की प्लानिंग को देखते हुए यह डॉक्टर्स का एक अच्छा और भरोसेमंद साथी बन सकता है. यह टेक्नोलॉजी जटिल डेटा को भी प्रोसेस करने में माहिर है. उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए कि बेशक AI डॉक्टर्स की मदद करने या कई चीजे उनसे भी बेहतर ढंग से करने में माहिर हो जाए, लेकिन यह नर्स की जगह नहीं ले पाएगा. नर्सिंग के लिए जो विश्वास, गर्मजोशी और इमोशन्स की जरूरत होती है उनके लिए AI सक्षम नहीं है.

एक नींद और हमेशा के लिए सन्नाटा, कार के AC ने ली जान; इन बातों का नहीं रखा ध्यान...

नर्स जैसा भाव नहीं दे पाएगा AI
Demis Hassabis ने कहा कि आने वाले वक्त में भी लोगों को AI डॉक्टर से इलाज करवाने में शायद कोई दिक्कत न हो, लेकिन कोई भी शख्स एक मशीन नर्स तो नहीं चाहेगा. क्योंकि हर चीज हम मशीनों से नहीं करवाना चाहते. Hassabis के मुताबि, नर्स का काम मानवीय जुड़ाव और शारीरिक देखभाल के अलाव मरीज के नाजुक पलों में उन्हें आराम, आश्वासन और सहारा देने का भी होता है. ऐसे में कोई भी मशीन चाहें कितनी भी डेवलप क्यों न हो जाए यह किसी इंसान की जगह तो कभी नहीं ले पाएगी. उन्होंने का मशीन नर्स अपने काम में एक्सपर्ट हो सकती है, लेकिन उसमें इंसान जैसी करुणा नहीं हो सकती.

Read More
{}{}